अमरपुरी हाईस्कूल : कनीय शिक्षक, वरीय को सौपें प्रभार वरना होंगे निलंबित
अमरपुरी हाईस्कूल : कनीय शिक्षक, वरीय को सौपें प्रभार वरना होंगे निलंबित अमरपुरी हाईस्कूल : कनीय शिक्षक, वरीय को सौपें प्रभार वरना होंगे निलंबित

अमरपुरी हाईस्कूल : कनीय शिक्षक, वरीय को सौपें प्रभार वरना होंगे निलंबित डीईओ ने कनीय शिक्षक को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, किया वेतन बंद फोटो : अमरपुरी हाईस्कूल : हरनौत प्रखंड के अमरपुरी हाईस्कूल का भवन। हरनौत, निज संवाददाता। स्थानीय अमरपुरी श्रीशंकर हाईस्कूल में शारीरिक शिक्षक उमेश प्रसाद काफी दिनों से प्राचार्य की कुर्सी संभाल रहे हैं। जबकि, वरीय शिक्षक मनोज कुमार शर्मा अधिकारियों से प्रभार दिलाने की गुहार लगा रहे हैं। इस स्कूल में प्रभार अदान-प्रदान का मामला शिक्षा मंत्री तक पहुंच चुका है। फिर भी मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। डीईओ राजकुमार ने मामले को गंभीरता से लिया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक को वरीय शिक्षक मनोज कुमार शर्मा को 24 घंटे के अंदर प्रभार सौंपने का अल्टीमेटम दिया है। प्रभार नहीं सौंपने तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। डीईओ ने कनीय शिक्षक को स्पष्ट रूप से कहा है कि इससे पहले भी आपको प्रभारी प्रधानाध्यापक पद से मुक्त करते हुए विद्यालय का संपूर्ण प्रभार सौपने का आदेश दिया गया था। लेकिन, आपने वरीय अधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए वरीय शिक्षक को प्रभार नहीं सौपीं। क्यों नहीं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना के आरोप में निलंबन के लिए समक्ष प्राधिकार को अनुसंशा कर दी जाए। डीईओ ने बीईओ को आदेश दिया है कि निर्धारित अवधि तक शारीरिक शिक्षक द्वारा वरीय शिक्षक को प्रभार नहीं सौपीं जाती हैं तो इनके विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।