आतंकियों पर कार्रवाई के लिए पीएम को भेजा पत्र
बिहारशरीफ में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सह अपराध नियंत्रण फोरम के चेयरमैन जीके पांडेय ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने...

बिहारशरीफ, निज संवाददारता। हाल ही में पहलगाम में आंतकवादी हमले में कई निर्दोष लोगों की जानें चली गयी। इससे हमसभी देशवासी आहत हैं। किसी भी परिस्थिति में इन आतंकियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सह अपराध नियंत्रण फोरम के चेयरमैन जीके पांडेय ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आतंकियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। ताकि, हमारी सुरक्षा और मजबूत बनी रहे। किसी के अधिकार का कोई हनन न कर सके। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाती है, बल्कि यह मानव अधिकारों का भी गंभीर उल्लंघन है। यह फोरम मानव अधिकारों की रक्षा और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपराध नियंत्रण के प्रति प्रतिबद्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।