डीएम की सुनवाई से गैरहाजिर रहने वाले औंगारी थानाध्यक्ष से शोकॉज
डीएम की सुनवाई से गैरहाजिर रहने वाले औंगारी थानाध्यक्ष से शोकॉजडीएम की सुनवाई से गैरहाजिर रहने वाले औंगारी थानाध्यक्ष से शोकॉजडीएम की सुनवाई से गैरहाजिर रहने वाले औंगारी थानाध्यक्ष से शोकॉज

डीएम की सुनवाई से गैरहाजिर रहने वाले औंगारी थानाध्यक्ष से शोकॉज बरबीघा-मोकामा को टू-लेन निर्माण की स्पष्ट रिपोर्ट देने का सरमेरा सीओ को आदेश लोक शिकायत निवारण के अपीलीय वादों की डीएम ने की सुनवाई फोटो: डीएम: लोक शिकायत निवारण के द्वितीय अपीलीय परिवाद की सोमवार को सुनवाई करते डीएम शशांक शुभंकर। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। सोमवार को लोक शिकायत निवारण के द्वितीय अपीलीय के 23 मामलों की सुनवाई डीएम शशांक शुभंकर ने की। राजीव रंजन कुमार के व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा कार्य का निष्पादन नहीं करने के मामले में सुनवाई की तिथि अग्रसारित की गयी। उमेश प्रसाद द्वारा दर्ज अधिग्रहित भूमि (बरबीघा, बिहारशरीफ व मोकामा) को दो लेन निर्माण नहीं किये के मामले में सरमेरा सीओ को स्पष्ट रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया।
विक्की कुमार के बैंक खाते से गलत तरीके से निकाली गई राशि वापस करने से संबंधित मामले का निपटारा किया गया। इसी प्रकार, अमर सिंह द्वारा तालाब निर्माण में अधूरा व वित्त निकासी से संबंधित मामले का समाधान किया गया। इंद्रजीत कुमार द्वारा दर्ज सोहसराय थानाध्यक्ष द्वारा परेशान के मामले का भी समाधन किया गया। रामचंद्र प्रसाद द्वारा प्राइवेट कंपनी के कर्मी द्वारा गाली-गलौज किये जाने के मामले में सुनवाई के समय औंगारी थानाध्यक्ष के अनुपस्थित रहने पर शो-कॉज किया गया। धीरेंद्र कुमार वर्मा के वेतन भुगतान से संबंधित मामले में डीपीओ स्थापना से रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया। ताराचंद माहतो की जमाबंदी से संबंधित शिकायत की सुनवाई कि तिथि को आगे अग्रसारित की गयी। राजू शर्मा द्वारा के अतिक्रमण सुनवाई तिथि अग्रसारित की गयी। परिवादी धर्मेंद्र कुमार की शिकायत शिक्षकों की अवैध ढंग से नियुक्ति कर सरकारी राशि का दुरूपयोग करने के मामले में पंचायत राज पदाधिकारी को जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। परिवादी रामनाथ सिंह की खतियान उपलब्ध कराने से संबंधित परिवाद में मामले का निपटारा करने का आदेश जिला अभिलेखागार को निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।