जबरन जमीन घेर लेने का आरोप, दर्जनों किसानों ने सौंपा ज्ञापन
जबरन जमीन घेर लेने का आरोप, दर्जनों किसानों ने सौंपा ज्ञापनजबरन जमीन घेर लेने का आरोप, दर्जनों किसानों ने सौंपा ज्ञापनजबरन जमीन घेर लेने का आरोप, दर्जनों किसानों ने सौंपा ज्ञापनजबरन जमीन घेर लेने का...

जबरन जमीन घेर लेने का आरोप, दर्जनों किसानों ने सौंपा ज्ञापन शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के खोरमपुर गांव में दर्जनों किसानों ने एक निजी स्कूल की संचालिका पर जबरन जमीन घेर लेने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। इतना ही नहीं स्कूल संचालिका पर झूठे मुकदमे में फंसा देने का आरोप लगाया तथा अपनी जमीन वापस दिलाने की गुहार किसानों ने डीएम और सीएम तक को ज्ञापन भेजा है। किसान साधु यादव, लालजीत यादव, हरेराम यादव, सुजीत कुमार, कैलू चौघरी, राजेंद्र मांझी सहित अन्य ने कहा कि उनलोगों की कृषि भूमि गांव के बधार में है। स्कूल संचालिका यही पर किसी से करीब 30 बीघा जमीन खरीदी है। जबकि, इसी जगह पर उनलोगों की भी जमीन है। आरोप लगाया कि संचालिका ने अपनी जमीन के साथ उनलोगों की जमीन को दीवार लगाकर घेर ली है। कई किसानों के पास कागजात नहीं है और कुछ के पास कागजात हैं तो संचालिका दूसरी जगह जमीन देने की बात करती हैं। किसानों ने जिला प्रशासन से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। इधर, स्कूल संचालिका ने ग्रामीणों के आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनके द्वारा ही थाना और सीओ के यहां आवेदन दिया गया है। संचालिका ने कहा कि उनकी खरीदगी जमीन को भी लोग अपना बता रहे हैं। परंतु, कागजात नहीं दिखाते हैं। इतना ही नहीं कई लोग लगातार धमकी भी दे रहे हैं। धमकी देने पर ही थाना में शिकायत दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।