Shop and Win a Bullet Bike Lucky Draw at Munna Lal Mahesh Lal Jewellers खरीदारी करें और लकी ड्रा में जीते बुलेट बाइक : सुभाष, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsShop and Win a Bullet Bike Lucky Draw at Munna Lal Mahesh Lal Jewellers

खरीदारी करें और लकी ड्रा में जीते बुलेट बाइक : सुभाष

खरीदारी करें और लकी ड्रा में जीते बुलेट बाइक : सुभाषखरीदारी करें और लकी ड्रा में जीते बुलेट बाइक : सुभाषखरीदारी करें और लकी ड्रा में जीते बुलेट बाइक : सुभाषखरीदारी करें और लकी ड्रा में जीते बुलेट बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 30 April 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
खरीदारी करें और लकी ड्रा में जीते बुलेट बाइक : सुभाष

खरीदारी करें और लकी ड्रा में जीते बुलेट बाइक : सुभाष फोटो : बुलेट : चौक बाजार स्थित मुन्नालाल महेशलाल आर्य ज्वेलर्स में बुलेट बाइक और गिफ्ट के साथ निर्देशक सुभाष कुमार। बिहारशरीफ। शहर के चौक बाजार स्थित मुन्नालाल महेशलाल ज्वेलर्स प्रा.लि.में को लक्की ड्रा स्कीम का शुभारंभ किया गया। लकी ड्रा में ग्राहकों को प्रत्येक दिन स्मार्ट वाच, प्रत्येक सप्ताह मिक्सर ग्राइंडर, प्रत्येक माह वाशिंग मशीन या एलईडी टीवी जीतने का मौका मिलेगा। वहीं बम्पर ड्रा में ग्राहक को रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल दी जाएगी। ग्राहक को खरीदारी पर एक कूपन दिया जाएगा वह कूपन भरकर बी लकी ड्रा में भाग ले सकते हैं।

निर्देशक सुभाष कुमार ने बताया कि यह योजना सभी ग्राहकों के लिए है ग्राहक चांदी की एक बिछिया, पायल ले या फिर स्वर्ण आभूषण सभी के कूपन लकी ड्रा में डाले जाएंगे। सोने, चांदी व हीरे के गहनों पर मेकिंग में बंपर डिस्काउंट के साथ ही लकी ड्रा में गिफ्ट होने से अक्षय तृतीया में शोरूम पर भारी भीड़ देखी गई। जिले में इतनी बड़ी स्कीम अभी तक किसी शोरूम ने नहीं दिया है। तो देर किस बात की आने वाले लग्न में आप भी करें चौक बाजार स्थित मुन्नालाल महेशलाल आर्य ज्वेलर्स में खरीदारी और इनाम जीतने का मौका पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।