श्यामा देवी मेमोरियल महिला फुटबाल टूर्नामेंट 10 से
श्यामा देवी मेमोरियल महिला फुटबाल टूर्नामेंट 10 से श्यामा देवी मेमोरियल महिला फुटबाल टूर्नामेंट 10 से

श्यामा देवी मेमोरियल महिला फुटबाल टूर्नामेंट 10 से शेखपुरा, निज संवाददाता। श्यामा देवी मेमोरियल ऑल इण्डिया महिला फुटबाल टूर्नामेंट 10 अप्रैल से शुरू होगा। एसकेटीपीएल द्वारा संचालित राज्यस्तरीय महिला फुटबाल टूर्नामेंट में बंगाल, यूपी, पटना, झारखंड, आरा, छपरा, कोलकाता की टीमें भाग लेंगी। कमेटी के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव, उपाध्यक्ष मदन लाल, महासचिव संजय कुमार गोप ने बताया कि सेमीफाइनल और फाइनल मैच चेवाड़ा के मैदान पर खेला जायेगा। जबकि, सभी क्वार्टर मैच शहर के आरडी कॉलेज के मैदान पर होंगे। टूर्नामेंट का विशिष्ट अतिथि विधायक विजय सम्राट को बनाया गया है। सचिव संजय कुमार ने बताया कि 10 अप्रैल को आरा बनाम छपरा, 11 को उत्तरप्रदेश बनाम बंगाल, 12 को पटना बनाम प्रथम विजेता, 13 को रांची बनाम द्वितीय विजेता के बीच मैच होगा। फाइनल मैच 14 अप्रैल को होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।