शेखपुरा 01
शेखपुरा के अस्थावां गांव में एक शादी समारोह में दबंगों ने दलितों को डीजे बजाने से रोका, जिसके बाद बवाल हो गया। लाठी-डंडों और रोड़ेबाजी में आधा दर्जन लोग घायल हुए और चार राउंड हवाई फायरिंग हुई। पुलिस...

दबंगों ने शादी समारोह में दलितों को डीजे बजाने पर रोका तो जमकर बबाल लाठी डंडो और रोड़ेबाजी के बाद चार राउंड हवाई फायरिंग, आधा दर्जन लोग घायल दोनों तरफ से मुकद्मा दर्ज, पुलिस ने कहा फायरिंग की बात गलत 13 शेखपुरा 01 चेवाड़ा सीएचसी में इलाजरत घायल लोग शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता करंडे थानाक्षेत्र के अस्थावां गांव में सोमवार की देर शाम को दबंगों ने दलितों को शादी समारोह में डीजे बजाने पर रोका तो जमकर बबाल हुआ। पहले दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी चली और फिर रोड़बाजी के बाद दहशत फैलाने के लिए चार राउंड हवाई फायरिंग किया गया है।
मारपीट और रोड़ेबाजी में दोनों पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये है। एक पक्ष से सुनील यादव, अनिता देवी, भूषण यादव एवं सुनीता देवी सहित अन्य लोग तो दूसरे पक्ष से आदित्य कुमार एवं नीरज कुमार सहित अन्य लोग घायल हो गये है। सभी घायलों को इलाज के लिए चेवाड़ा पीएचसी लाया गया है जिसमें कई का सिर फुट गया है। वही गभीर रुप से घायल दो लोगों को दूसरे जिला में प्राइवेट क्लिनिक में इलाज कराया जा रहा है। करंडे थानाध्यक्ष रिंकु रंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संवंध में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ में मुकद्मा दर्ज किया गया है। वही इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि अब गांव में शांति है। बताया जाता है कि गांव के रविदास टोला में एक युवक की शादी हो रही है। शादी में गांव में विधि विधान के लिए डीजे बजाकर दूसरे टोले से जा रहा था। दूसरे टोले के लोगों ने डीजे बजाने से मना किया। पहले दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी हुई उसके बाद शादी को लकर गाड़े गये बांस को उखाड़कर दोनों पक्ष भिड़ गये। मामला तुल पकड़ा तो दोनों पक्षों की ओर से अन्य लोग जुअ गये ओर रोड़ेबाजी होने लगी। बाद में सूचना पाकर करंडे थाना पुलिस गांव पहुंची तब जाकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। सरस्वती पूजा विसर्जन में भी डीजे बजाने को लेकर हुआ था विवाद रोड़ेबाजी और गोलीबारी के इस मामले में पुराना विवाद भी सतह पर सामने आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सरस्वती पूजा में डीजे बजाने को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई थी। अनुसूचित जाति टोले के लोग विसर्जन जुलुस में डीजे बजा रहे थे तो दबंगों ने डीजे बजाने पर रोक लगा दी थी। उस समय सिर्फ कहा सुनी पर ही बात समाप्त हो गई। पर जब शादी में डीजे बजाने पर रोक लगाया तो दोनों पक्षों में भीड़त हो गई। 2 शेखपुरा के करीमाबीघा गांव के छात्र का बिहटा रेलवे ट्रैक पर दोनों पैर कटा मिला लाश आशंका चलती ट्रेन से कटकर गिर जाने का बनारस में रहकर कर रहा था आर्युवेद चिकित्सा की पढ़ाई शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शेखपुरा के कसार थानाक्षेत्र के करीमाबीघा गांव के 20 साल के छात्र आर्यमन राज का पटना के बिहटा रेलवे ट्रैक पर लाश मिला है। छात्र का दोनों पैर कटा हुआ है। हलांकि यह मामला दो दिन पुराना है पर परिजनों को एक दिन पहले इसकी भनक मिल पाई है। छात्र करीमाबीघा गांव के रज्जु महतो का पुत्र है जो बनारस में रहकर आयुर्वेद चिकित्सा की पढ़ाई कर रहा था। आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि चलती ट्रेन से गिर जाने से छात्र का पैर कटा और मौत हो गई है। मौत की सूचना पाकर परिजन भी बिळआ पहुंचे ओर तब जाकर छात्र के शव को शेखपुरा लाया गया। परिजनों ने बताया कि 10 मई को छात्र पटना मे परीक्षा देने बनारस से आया था। 11 मई को बापस बनारस जा रहा था। 11 मई की शाम को जब छात्र के मोबाइल फोन पर परिजनों ने संपर्क किया तो दूसे युवक ने फोन उठाया और कहा कि रेलवे ट्रैक पर मोाबाइल पड़ा हुआ मिला है। इसके बाद ही परिजनों ने बिहटा रेल थाना से संपर्क किया तब जाकर पता चल पाया। छात्र की मौत की सूचना पर पूर्व विधायक रंधीर कुमार सोनी छात्र के घर पर पहंुचे ओर परिजनों को संत्वाना दिया। छात्र की मौत से पूरा परिवार सदमें में है। 3 शेखपुरा नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन रेलवे का भर रहा खजाना थर्ड एसपी और स्लीपर के साथ जेनरल बोगी भी यात्री से लबालब जो कहते थे नई दिल्ली के नहीं कट पायेगा टिकट उनके मुंह पर तमाचा शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता बीते छह मई को शेखपुरा से नई दिल्ली के लिए खोला गया समर स्पेशल ट्रेन रेलवे का खजाना भरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। ट्रेन में लगा थर्ड एसी का एक बोगी में लोगो को टिकट मिलना दुर्लभ हो रहा है तो वही स्लीपर सात बोगी भी हाउसफुल चल रहा है। इतना ही साधारण बोगी की 10 कोच भी यात्रियों से लवालव भरकर नई दिल्ली पहुंच रहा है। स्टेशन प्रवंधक भागवत रविदास ने बताया कि साधारण कोय का टिकट प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख रुपये का कट रहा है। वही थर्ड एसी का टिकट बेटिंग लिस्ट में आ रहा है तो स्लीपर की बोगी का भी दनादन टिकट बिक रहा है। शेखपुरा स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव सिर्फ इस बात के लिए नहीं किया जाता है कि यहां ट्रेनों के ठहराव पर रेलवे को विजनेस नहीं हो सकता है यह बात पूरी तरह से बेमानी साबित हो रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता शंभु यादव ने कहा कि महज जब समर स्पेशल ट्रेन का यह हाल है तो यदि रेलवे के द्वारा हमसफर और बंदे भारत ट्रेन का स्टांपज शेखपुरा में होगा तो रेलवे को भरपुर मुनाफा होगा। शंभु यादव ने कहा कि रेलवे को इस संवंध में विस्तृत रिपोर्ट भेजा जायेगा। 4 नालंदा के बेनार मोड़ पर दुल्हें के पिता की मौत के बाद कुसुम्भा गांव में मातम पसरा महिलाओं के चीत्कार से गुंजा पूरा गांव शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता नालंदा के बेनार मोड़ पर सड़क हादसे में दुल्हें की पिता की मौत और परिजनों के घायल होने के बाद सदर प्रखंड के कुसुम्भा गांव में मातम पसारा हुआ है। वही घर की महिलाओं के चीत्कार से पूरा गांव गुंज उठा है। हलांकि इस हादसे के बाद भी सादे तरीके से शादी की रस्म भी पूरी की गईं। बताते चले कि गांव के ही 45 साल के कुशो बिंद के पुत्र नीतीश बिंद की बारात बेनार मोड़ गई थी। सोमवार की देर रात को बेनार मोड़ पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियों ने बारातियों से भरे वाहन में जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे में दुल्हें के पिता कुशो विंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है और परिवार के सात लोग जख्मी है। हादसे की खबर मिलते ही गांव के मुखिया संजय पासवान बेनार पहुंचे और घायलों का हाल चाल लिया। मुखिया ने बताया कि मृतक अपने पहले पुत्र की ही शादी कर रहे थे और यह हादसा हो गया। मुखिया ने कहा कि घर के कमाउं व्यक्ति के निधन हो जाने से परिवार को आर्थिक बोझ का भी संकट हो गया है। इस हादसे के बाद से शादी की खुषियां पूरी तरह से मातम में तब्दील हो गई है। 5 भोजपुरी गायिका तान्या झा के गीतों पर झूमें बाबा चोहरमल मेला में आये लोग तीन दिवसीय मेला के समापन समारोह में लोजपा आर के जिलाध्यक्ष को सौंपा तलबार 13 शेखपुरा 03 समापन समारोह में लोजपा आर जिलाध्यक्ष को तलबार सौंपते आयोजकगण शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता अरियरी के बलछी गांव में तीन दिवसीय बाबा चौहरमेला महोत्सव का सोमवार की देर रात को समापन हो गया। समापन समारोह में भोजपुरी गायिका तान्या झा के गीतों पर पूरा दर्शक दीर्घा मंत्रमुग्ध हो गया। खासकर लोजपा आर सुप्रीमों की राजनीतिक सफलता पर गाये गीत पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई। वही समापन समारोह में लोजपा आर के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली पहुंचे और इस सफल आयोजन के लिए आयोजकों को साधुवाद दिया। वही लोजपा आर जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा चौहरमल का जीवन बंचित और शोषित समाज के लिए आज भी प्रेरणादायी है। तीन दिवसीय चले इस मेला में बड़ी संख्या में आगुंतकों ने भाग लिया। वही समापन समारोह में आयोजकों के द्वारा लोजपा आर जिलाध्यक्ष को तलबार सौंपकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।