Bloodshed over cooking chicken at home brother kills another with knife घर में चिकन पकाने पर खून-खराबा, भाई ने भाई को चाकू से मार डाला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bloodshed over cooking chicken at home brother kills another with knife

घर में चिकन पकाने पर खून-खराबा, भाई ने भाई को चाकू से मार डाला

सहरसा जिले के पतरघट में चिकन (मुर्गा) पकाकर खाने से मना करने पर एक भाई ने दूसरे की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, पतरघट (सहरसा)Sat, 29 March 2025 08:50 AM
share Share
Follow Us on
घर में चिकन पकाने पर खून-खराबा, भाई ने भाई को चाकू से मार डाला

घर में मुर्गा यानी चिकन पकाकर खाने को लेकर दो भाइयों में खून-खराबा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने दूसरे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज मामला बिहार के सहरसा का है। जिले के पतरघट के वार्ड 7 खरबन्ना महादलित टोला में चिकान को लेकर गुरुवार रात चिकन को लेकर झगड़ा हो गया था।

मृतक की पहचान 30 वर्षीय चंदन सादा के रूप में हुई है। उसकी हत्या चचेरे भाई राजा सादा ने की। चंदन के परिजन ने बताया कि उसके परिवार में चेचक रोग हुआ था। इसके बाद से घर में मांस-मछली आना वर्जित है। राजा गुरुवार रात मुर्गा लेकर आंगन में पहुंच गया। घर के लोगों ने उसे चिकन पकाने से मना किया। इसके बाद राजा और चचेरे भाई चंदन में कहासुनी होने लगी। तभी राजा ने चंदन के पेट में चाकू घोंप दिया।

ये भी पढ़ें:बिहार में देवर का खूनी खेल, भाभी की जीभ काटा, चाकू गोद की हत्या; भतीजा जख्मी

गंभीर रूप से घायल चंदन को परिजन इलाज के लिए सहरसा ले गए। शुक्रवार सुबह उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रौशन कुमार एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। मृत की मां संजुला देवी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।