BPSC teacher eloped from school married sent video made serious allegations against father brother supaul bihar BPSC टीचर ने स्कूल से भागकर रचाई शादी, वीडियो भेज पिता और भाई पर लगाई गंभीर आरोप, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़BPSC teacher eloped from school married sent video made serious allegations against father brother supaul bihar

BPSC टीचर ने स्कूल से भागकर रचाई शादी, वीडियो भेज पिता और भाई पर लगाई गंभीर आरोप

  • सुपौल में बीपीएससी शिक्षिका ने स्कूल से भागकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी रचा ली। पिता ने उसके प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की तो वीडियो भेजकर अपने परिवार के सदस्यों और स्थानीय मुखिया पर गंभीर आरोप लगा दिया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, सुपौलThu, 6 March 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
BPSC टीचर ने स्कूल से भागकर रचाई शादी, वीडियो भेज पिता और भाई पर लगाई गंभीर आरोप

खबर बिहार के सुपौल से है जहां एक बीपीएससी शिक्षिका ने स्कूल से भागकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी रचा ली। पिता ने उसके प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की तो वीडियो भेजकर अपने परिवार के सदस्यों और स्थानीय मुखिया पर गंभीर आरोप लगा दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। शिक्षिका ने सरकार और प्रशासन से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।

वायरल वीडियो में शिक्षिका खुशी कुमारी ने खुद कहा है कि वह दरभंगा जिले की रहने वाली है और सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कामत किशनगंज में शिक्षिका के पद पर पदस्थापित है। उसने शादी को अपनी मर्जी से बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि उनके पति गौतम सिंह पर अपहरण का गलत आरोप लगाया जा रहा है जबकि शादी उनकी मर्जी से हुई है। उधर, स्कूल के एचएम अशोक कुमार ने बताया कि शिक्षिका के शादी के बारे में जानकारी मिल रही है लेकिन शिक्षिका फिलहाल छुट्टी पर है।

ये भी पढ़ें:प्रेमिका ने प्रेमी के दरवाजे पर खाया जहर, हथेली पर लिखा-जीना चाहते थे हम, मेरी..

वीडियो में शिक्षिका ने कहा है कि 28 फरवरी को ही उसने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली और अपने पति के साथ खुश है। उसने कहा है कि गौतम सिंह और उसके परिजनों के खिलाफ साजिश रची जा रही है। उसने अपनी मर्जी से गौतम के साथ शादी की है। इसमें उसके परिवार के लोगों का कोई हाथ नहीं है। हालांकि शिक्षिका का पति गौतम जो वीडियो में दिख रहा है वह पीछे से कुछ सिखा भी रहा है। खुशी एक लिखित बयान को वीडियो में पढ़ती हुई दिख रही है। इसस मामले में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कई प्रकार की चर्चा की जा रही है।

ये भी पढ़ें:प्रेमिका से बात करते-करते अपनी कनपटी पर क्यों मार ली गोली, पटना में भयानक कांड