Bumper recruitment in Bihar this year 65000 posts will be filled Know which commission will release how many vacancies बिहार में इस साल बंपर बहाली, भरे जाएंगे 65000 पद; जानें कौन सा आयोग निकालेगा कितनी वैकेंसी?, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bumper recruitment in Bihar this year 65000 posts will be filled Know which commission will release how many vacancies

बिहार में इस साल बंपर बहाली, भरे जाएंगे 65000 पद; जानें कौन सा आयोग निकालेगा कितनी वैकेंसी?

साल 2025 में नीतीश सरकार ने 65 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा इस साल 29735 पदों पर नियुक्ति की योजना है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 6074 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाTue, 11 March 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में इस साल बंपर बहाली, भरे जाएंगे 65000 पद; जानें कौन सा आयोग निकालेगा कितनी वैकेंसी?

नीतीश सरकार ने इस साल लगभग 65 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार को विधानसभा में सामान्य प्रशासन विभाग का बजट पेश करने के क्रम में प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा यह जानकारी दी। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 12437 पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित करने की कार्रवाई की जा रही है। जबकि, 6074 पदों पर नियुक्ति के लिए शीघ्र विज्ञापन निकाला जाएगा।

इसी तरह बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न श्रेणी के 16543 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसके लिए शीघ्र परीक्षा आयोजित होगी। मंत्री के अनुसार बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा इस साल 29735 पदों पर नियुक्ति की योजना है। आयोग द्वारा इन पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा भेजी जाएगी। उधर, 33 वीं न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर बिहार असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि) के 173 पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

ये भी पढ़ें:बिहार में 11925 पदों पर भर्ती का आया अपडेट, मंत्री ने बताया कब होगी बहाली
ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस में फिर निकली नौकरी, 19838 सिपाही बहाली के लिए 18 मार्च से आवेदन

वहीं दूसरी तरफ बिहार पुलिस में 19,838 सिपाहियों की भर्ती होगी। इसमें महिलाओं के लिए 6717 पद आरक्षित होंगे। इस नियुक्ति के लिए 18 मार्च से ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए हैं। 18 अप्रैल तक आवेदन देने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। मंगलवार को केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी।