Bihar 11925 posts recruitment update by health minister Mangal Pandey बिहार में 11925 पदों पर भर्ती का आया अपडेट, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कब होगी बहाली, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar 11925 posts recruitment update by health minister Mangal Pandey

बिहार में 11925 पदों पर भर्ती का आया अपडेट, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कब होगी बहाली

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को कहा कि सरकारी अस्पतालों में 11925 पदों पर बहाली के लिए बीटीएससी को भेज दिया गया है। वहां से अनुशंसा मिलते ही भर्ती कर दी जाएगी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 11 March 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में 11925 पदों पर भर्ती का आया अपडेट, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कब होगी बहाली

बिहार के सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्ट समेत अन्य 11925 पदों पर बहाली पर अपडेट आया है। इस भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) को सूचना भेज दी गई है। वहां से अनुशंसा प्राप्त होते ही नियमित नियुक्ति कर दी जाएगी। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा फार्मासिस्ट, एक्स-रे, ईसीजी टेक्निशियन, लैब टेक्नीशियन, ओटी सहायक, ड्रेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। यह जानकारी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधान परिषद में बजट सत्र के दौरान सीपीआई एमएलसी प्रो. संजय कुमार सिंह द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में दी।

राज्य के बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं को स्वास्थ्य विभाग की इस बहाली का इंतजार है। पिछले दिनों डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऑर्गेनाइजेशन छात्रसंघ ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर फार्मासिस्ट बहाली का विज्ञापन जल्द से जल्द प्रकाशित कराने की मांग की थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से फार्मासिस्ट के 2473 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इसके अलावा ड्रेसर के 3326 पद शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस में फिर निकली नौकरी, 19838 सिपाही बहाली के लिए 18 मार्च से आवेदन

बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग से विभिन्न पदों पर भर्ती की अधियाचना मिलने के बाद बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने इन पदों के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया है। यह प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। जल्द ही इस भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी होने की संभावना है।