Chautham Block Leaders Honored for Contribution to Sports Field Construction under MGNREGA खगड़िया : खेल मैदान निर्माण में भूमिका निभाने वाले चौथम के उपप्रमुख व दो मुखिया हुए सम्मानित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsChautham Block Leaders Honored for Contribution to Sports Field Construction under MGNREGA

खगड़िया : खेल मैदान निर्माण में भूमिका निभाने वाले चौथम के उपप्रमुख व दो मुखिया हुए सम्मानित

चौथम प्रखंड के उपप्रमुख पूजा कुमारी राय और मुखिया डॉ पार्वती कुमारी एवं रीना देवी को डीडीसी अभिषेक पलासिया द्वारा मनरेगा योजना के तहत खेल मैदान निर्माण में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। धुतौली और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 12 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : खेल मैदान निर्माण में भूमिका निभाने वाले चौथम के उपप्रमुख व दो मुखिया हुए सम्मानित

चौथम। एक प्रतिनिधि मनरेगा योजना से खेल मैदान निर्माण में भूमिका निभाने वाले चौथम प्रखंड के उपप्रमुख व दो मुखिया को शनिवार को डीडीसी ने अपने कार्यालय में सम्मानित किया गया है। डीडीसी अभिषेक पलासिया द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में चौथम प्रखंड की उपप्रमुख पूजा कुमारी राय, धुतौली पंचायत की मुखिया डॉ पार्वती कुमारी एवं पिपरा पंचायत की मुखिया रीना देवी शामिल हैं। बताया जाता है कि धुतौली एवं पिपरा पंचायत में मुखिया द्वारा मनरेगा योजना से खेल मैदान का निर्माण कराया गया है। वहीं उपप्रमुख द्वारा चौथम पंचायत के सोनवर्षा गांव में भी खेल मैदान का निर्माण किया गया है। बताया जाता है कि जिन जिन पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण किया जा चुका है। ऐसे सभी पंचायतों के मुखिया के अलावा मनरेगा के जेई, पीटीए एवं पीआरएस को भी सम्मानित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।