Jain Unity Revolutionary Platform Meeting Held to Celebrate Mahavir Jayanti जैन एकता क्रांतिकारी मंच व युवा मोर्चा की हुई बैठक, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsJain Unity Revolutionary Platform Meeting Held to Celebrate Mahavir Jayanti

जैन एकता क्रांतिकारी मंच व युवा मोर्चा की हुई बैठक

Muzaffar-nagar News - शनिवार को जैन एकता क्रांतिकारी मंच की बैठक जैन नगर में हुई। बैठक में युवा मोर्चा के सदस्यों का स्वागत किया गया और भगवान महावीर जन्मोत्सव को सफल बनाने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। बैठक में कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 12 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
जैन एकता क्रांतिकारी मंच व युवा मोर्चा की हुई बैठक

शनिवार को जैन एकता क्रांतिकारी मंच के महामंत्री मोहित जैन स्वतंत्र के जैन नगर स्थित आवास पर जैन एकता क्रांतिकारी मंच व युवा मोर्चा की एक सामूहिक बैठक अध्यक्ष सुशील जैन सिल्लो की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें मोहित जैन स्वतंत्र द्वारा युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का तिलक लगाकर व पटका पहनाकर स्वागत किया गया। जैन एकता क्रांतिकारी मंच द्वारा युवा मोर्चा के सभी सदस्यों को भगवान महावीर जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में घर घर जैन ध्वज बोर्ड, आचार्य 108 भारत भूषण महाराज के आहार - विहार की व्यवस्था, पंडाल व्यवस्था और रथयात्रा व्यवस्था आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर सम्मानित किया गया। बैठक में अरुण जैन, आनन्द जैन, प्रमोद जैन, नवीन जैन व युवा मोर्चा के अध्यक्ष मुकुल जैन, महामंत्री विकास जैन, कोषाध्यक्ष जतिन जैन, सौरभ जैन, अपार जैन, अनुज जैन एडवोकेट, हर्षित जैन, नमन जैन, आगम जैन, संभव जैन, ऋषभ जैन, आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।