कटिहार : बेलराही हत्याकांड में फरार दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डंडखोरा पुलिस ने बीस दिन पहले हुई हत्या के मामले में फरार बाप-बेटा को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने बेलराही गांव में मंटू प्रसाद मंडल की हत्या की थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली और छापेमारी के दौरान...

डंडखोरा । संवाद सूत्र डंडखोरा पुलिस के द्वारा बीस दिन पूर्व घटे थाना क्षेत्र में हत्या के मामले का उद्वेदन किया है। हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपी बाप और बेटा को गुप्त सूचना के आधार पर डंडखोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। डंडखोरा थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश महतो ने बताया कि कांड संख्या 30/2025 दर्ज दो आरोपी बेलराही गांव में पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में इसी गांव के रामावतार मंडल पिता स्वर्गीय सुरेश प्रसाद मंडल तथा इनका पुत्र विवेक कुमार पिता रामावतार मंडल अभियुक्त था। सूचना प्राप्त हुई थी कि दोनों आरोपी अपना गांव आया हुआ है । सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई ।इसी दौरान शनिवार की सुबह करीब 4 बजे थाना क्षेत्र की घोघरा मोड़ के समीप भगाने के क्रम में दोनों को गिरफ्तार किया गया है। इसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी जो लगातार छापेमारी कर रही थी। गठित टीम में थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश महतो पु अ नि रंजीत कुमार पीसीआई राजीव रंजन ,अपर थाना अध्यक्ष अमलेन्दु कुमार सिंह शामिल था।बतातें चले कि 22 मार्च 2025 को संध्या करीब 8 बजे रायपुर पंचायत के बेलराही गांव के वार्ड संख्या 7 के निवासी 55 वर्षीय मंटू प्रसाद मंडल पिता स्वर्गीय खोखा प्रसाद मंडल को पड़ोसी राम अवतार मंडल से किसी बात को लेकर बहस हो रहा था ।बस इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथा पाई होने लगा। इसी दरमियान राम अवतार मंडल बगल से हाथ में बांस की लाठी ले लिया जिसे देखकर मृतक मंटू प्रसाद मंडल भाग कर अपने घर में छिप गया। रामावतार मंडल अपने बेटा के साथ बांस एवं लाठी लेकर इसके घर में घुसकर मृतक मंटू प्रसाद मंडल को मारपीट करने लगा। और मारपीट के क्रम में छाती माथे पर जोरदार लाठी का प्रहार किया। जिससे मंटू प्रसाद मंडल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मंटू प्रसाद मंडल की पत्नी शोभा देवी के आवेदन पर डंडखोरा थाना में दोनों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस लगातार हत्या के मामले का उद्वेदन करने में जुटी हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।