Modern Waste Management Vehicles Enhance Cleanliness in Sambhal City कचरा प्रबंधन को मिलेगी मजबूती, पालिका ने खरीदे आधुनिक वाहन, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsModern Waste Management Vehicles Enhance Cleanliness in Sambhal City

कचरा प्रबंधन को मिलेगी मजबूती, पालिका ने खरीदे आधुनिक वाहन

Sambhal News - संबल शहर में कचरा प्रबंधन और साफ-सफाई व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। नगर पालिका परिषद ने 15वें वित्त आयोग की निधि से आधुनिक वाहनों की खरीद की है, जिससे घर-घर जाकर कूड़ा संग्रह करने की सुविधा मिलेगी। गीले...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 12 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
कचरा प्रबंधन को मिलेगी मजबूती, पालिका ने खरीदे आधुनिक वाहन

संभल। शहर में अब कचरा प्रबंधन और साफ-सफाई व्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी। 15वें वित्त आयोग की निधि से नगर पालिका परिषद बबराला ने कूड़ा कलेक्शन व निस्तारण के लिए कई आधुनिक वाहन खरीदे हैं, जिससे सफाई व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार आने की उम्मीद है। नगर पालिका ने 15 वें वित्त से घर-घर जाकर कूड़ा संग्रह करने के लिए 10 छोटा हाथी, तंग गलियों और छोटी बस्तियों में उपयोग के लिए 50 ट्राई साइकिल, खुले में पड़े कूड़े को उठाने के लिए 10 खुली मैजिक, मल्टी परपज कार्यों के लिए 1 जेसीबी, 1 लोडर व 1 सीवर सेक्शन वाहन खरीदे हैं। नगर पालिका ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि अब कूड़ा कलेक्शन की सुविधा घर-घर तक पहुंचेगी और लोगों को खुले में कचरा फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि इससे जहां शहर की सड़कों और गलियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त होगी, वहीं स्वच्छता अभियान को भी नई दिशा मिलेगी। पालिका द्वारा यह भी योजना बनाई गई है कि गीले कचरे से खाद तैयार की जाएगी, जिसे नगर के पार्कों और हरित क्षेत्रों में छिड़का जाएगा। इससे जैविक अपशिष्ट का पुनः उपयोग हो सकेगा और पर्यावरण को भी लाभ मिलेगा। ईओ ने नगरवासियों से अपील की है कि वे कूड़ा निर्धारित समय पर और निर्धारित स्थान पर ही दें। गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करके देना इस व्यवस्था की सफलता की कुंजी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।