Settlement of Long-Standing Land Dispute in Piro Arrests Made in Alcohol Smuggling and Assault Cases कैंप में भूमि विवाद का निपटारा, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsSettlement of Long-Standing Land Dispute in Piro Arrests Made in Alcohol Smuggling and Assault Cases

कैंप में भूमि विवाद का निपटारा

पीरो में लंबे समय से चल रहे भूमि विवाद का समाधान किया गया। एसडीओ अनिल कुमार और एसडीपीओ केके सिंह ने कैंप में मामले का निपटारा किया। वहीं, शराब के धंधे में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। हसन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 12 April 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
कैंप में भूमि विवाद का निपटारा

पीरो। पुराने समय से चले आ रहे भूमि विवाद का निपटारा कर दिया गया। शनिवार को आयोजित कैंप में एसडीओ अनिल कुमार और एसडीपीओ केके सिंह ने भूमि विवाद के मामलों को निपटाया। मालूम हो कि तरारी प्रखंड के खरौना गांव में राजू राय उर्फ कमलेश राय और उमाशंकर राय के बीच लंबे समय से बंटवारा का विवाद चल रहा था। विवाद के चलते तनाव बना था। शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, गया जेल शाहपुर। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत सहित पुलिस बल ने 216 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज चंद्रमा राम, रामपुकार राम, और विनोद राम (साहोडीह) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पूर्व के मामले में साहोडीह के चंदेशवर चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मारपीट का अभियुक्त गिरफ्तार शाहपुर। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पूर्व के मारपीट मामले के अभियुक्त नगर पंचायत शाहपुर निवासी दोमन धानुक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पूर्व शराब कांड के अभियुक्त हरिहरपुर गांव निवासी नागेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हसन बाजार महादलित बस्ती में शिविर पीरो। पीरो प्रखंड के हसन बाजार की महादलित बस्ती में शिविर का आयोजन कर योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया। शिविर का जायजा एसडीओ अनिल कुमार और बीडीओ सुनील कुमार गौतम ने लिया। कल्याण पदाधिकारी शंभू भारद्वाज ने बताया कि 82 परिवारों ने हसन बाजार महादलित बस्ती में आयोजित शिविर में राशन कार्ड बनाने के लिये 11, पेंशन के लिये पांच और जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिये 35 आवेदन लिये गये। पीएम आवास योजना के आवेदन भी लिये गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।