Indian Boxers Shine at Asian U15 and U17 Championships with 19 Reaching Semifinals खेल : खुशी सहित आठ और मुक्केबाज सेमीफाइनल में, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Boxers Shine at Asian U15 and U17 Championships with 19 Reaching Semifinals

खेल : खुशी सहित आठ और मुक्केबाज सेमीफाइनल में

खुशी चंद (46 किग्रा) और टीकम सिंह (52 किग्रा) सहित आठ भारतीय मुक्केबाज एशियाई अंडर-15 और अंडर-17 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे। कुल 19 भारतीय मुक्केबाजों ने अंतिम चार में जगह बनाई। खुशी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 April 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
खेल : खुशी सहित आठ और मुक्केबाज सेमीफाइनल में

अम्मान (जॉर्डन), एजेंसी। खुशी चंद (46 किग्रा) और टीकम सिंह (52 किग्रा) सहित आठ और भारतीय मुक्केबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एशियाई अंडर-15 और अंडर-17 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गए। अब तक कुल 19 भारतीय अंतिम चार का टिकट कटा चुके हैं। अबु धाबी में पिछले साल एशियाई स्कूल मुक्केबाजी चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता खुशी ने गुरुवार को वियतनाम की गुयेन थी होंग येन को दूसरे ही राउंड में आरएससी में शिकस्त दी। टीकम ने भी फिलिस्तीन के ओथमान डायब को आरएससी में हराया। अंबेकर मेताई (48 किग्रा) ने यूक्रेन के टिमोफी को 5-0 से और उद्यम सिंह (54 किग्रा) ने जापान के रयुसी को इसी अंतर से पराजित किया। राहुल गारिया (57 किग्रा) ने भी अपने प्रतिद्वंद्वी पर 5-0 से जीत दर्ज की।  अमन देव (50 किग्रा) ने जॉर्डन के ओसामा अल-खालदी को करीबी मुकाबले में 3-2 से मात दी। जिया (48 किग्रा) ने वियतनाम की थी रू ना दिन्ह को 5-0 जबकि जन्नत ने यूक्रेन की अनहेलिना रुमियांत्सेवा को 4-1 से पराजित किया। ध्रुव खरब (46 किग्रा), समीक्षा प्रदीप सिंह (52 किग्रा) और राधामणि (57) को क्वार्टर फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा।

-------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।