खांसी के बढ़े मरीज तो पीएचसी पर खत्म हो गई कफ सिरप
Barabanki News - सूरतगंज में मौसम में बदलाव के कारण खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कफ सिरप की कमी के चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना 100 से...

सूरतगंज। मौसम में बदलाव के बाद खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं, लेकिन पीएचसी पर कफ सिरप न मिलने से मरीज परेशान हैं। ऐसे में मरीजों को बाहर से मेडिकल स्टोर से कफ सिरप खरीदना पड़ रहा है। क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सुढ़ियामऊ के अंतर्गत करीब 35 से 40 गांव आते हैं। जिनमें से प्रतिदिन तकरीबन 100 से अधिक मरीज पीएचसी पर विभिन्न बीमारियों से आते है। इनमें 50 के करीब मरीज खांसी व जुकाम, बुखार के होते हैं। मरीजों की जांच कराकर उन्हें कफ सिरप लेने की सलाह दी जा रही है, लेकिन मरीजों का कहना है कि पीएचसी पर कफ सिरप पिछले कई दिनों से नहीं मिल रही है। मरीजों से यह कहकर लौटा दिया जाता है कि अभी कफ सिरप खत्म हो चुकी है, दो तीन दिन में आ जायेगी तो ले लेना। इस तरह मरीजों को खांसी की सिरप के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। मरीजों को ठीक होने में एक सप्ताह से दस दिन का समय लग रहा है।
पीएचसी पर आने वाले कई मरीजों की शिकायत रहती है कि खांसी की समस्या होने पर उन्हें उचित दवा नहीं मिल पाती है। खासकर ग्रामीण इलाकों के मरीजों को दिक्कत होती है। ऐसे में चिकित्सक मरीजों को ठंडा व चटपटी चीजें खाने से परहेज और पूरी बाजू के कपड़े पहनने की सलाह दे रहे हैं। वही रमेश (62) ने बताया कि कई दिनों से खांसी से परेशान हूं। पीएचसी पर गया था तो कफ सिरप नहीं मिला। मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदनी पड़ी। मीरपुर गांव के रहने वाले सुलेमान (74) ने पीएचसी पर खांसी के लिए कफ सिरप लेने गया था, लेकिन चिकित्सक डॉ. नवीन जायसवाल ने खांसी सिरफ खत्म होने की बात कहीं है। बाहर मेडिकल स्टोर से दवाई लेनी पड़ी है। इसी तरह खांसी व जुखाम के दर्जनों मरीज बिना कप सिरप के रोजाना लौट रहे हैं।
सीएचसी पर कफ सिरप अधिक मात्रा में उपलब्ध है। पीएचसी पर कप सिरप खत्म होने की जानकारी नहीं है। वहां कप सिरप कोई क्यों नहीं ले गया, इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
- डॉ. राजर्षि त्रिपाठी सीएचसी अधीक्षक सूरतगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।