Barabanki Hosts One-Day Central Zone Forest Sports Competition क्रिकेट में देवीपाटन व वॉलीबाल में अयोध्या जोन ने दर्ज की जीत, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsBarabanki Hosts One-Day Central Zone Forest Sports Competition

क्रिकेट में देवीपाटन व वॉलीबाल में अयोध्या जोन ने दर्ज की जीत

Barabanki News - बाराबंकी जिले में एक दिवसीय मध्य जोन स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। विभिन्न खेलों में देवीपाटन और अयोध्या की टीमों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 12 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
क्रिकेट में देवीपाटन व वॉलीबाल में अयोध्या जोन ने दर्ज की जीत

बाराबंकी। एक दिवसीय मध्य जोन स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी बाराबंकी जिले को मिली। शनिवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के लिए स्टेडियम को सजाया गया था। विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सुबह से ही स्टेडियम पहुंच खेलों में प्रतिभाग शुरू किया। क्रिकेट में देवीपाटन, वॉलीबाल में अयोध्या टीम ने जीत दर्ज की। अन्य खेलों में भी जीतने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीएफओ बाराबंकी आकाशदीप बधावन ने बताया कि अधिकारियों व कर्मचारियों दो वृत्त जोन के आठ जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. रेणु सिंह ने गुब्बारे छोड़ कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। श्रीमती सिंह ने कहा कि वन विभाग के खिलाड़ी प्रत्येक परिस्थितियों में राजकीय कार्य करने के साथ साथ खेलकूद में भी अच्छी भावना का परिचय देते हैं। क्रिकेट में देवीपाटन वृत्त विजेता और अयोध्या वृत्त उप विजेता रहा। उसके बाद वॉलीबाल प्रतियोगिता में अयोध्या विजेता और देवीपाटन उप विजेता रहा। कैरम प्रतियोगिता में पुरुष एकल में गोंडा के महेंद्र कुमार प्रथम और अयोध्या द्वितीय के रवि शंकर प्रसाद द्वितीय स्थान पर रहे। महिला खिलाड़ियों में अमिता श्रीवास्तव प्रथम व सुश्री कल्पना पाण्डे द्वितीय रही। पुरुष युगल में बाराबंकी के वरूण प्रताप सिंह प्रथम, रवि शंकर प्रथम, महेंद्र कुमार व रजत सक्सेना द्वितीय स्थान पर रहे। रस्साकसी में अयोध्या विजेता व देवीपाटन उप विजेता रहा। कबड्डी में देवीपाटन विजेता व अयोध्या उपविजेता रहा। एथलेटिक्स में 400 मीटर दौड़ में कतर्नियाघाट के अभिषेक सिंह प्रथम, गोंडा के राजेश कुमार द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में गोंडा के इबरार अहमद खा प्रथम, अमेठी के मुकेश यादव द्वितीय व गोंडा के जितेंद्र कुमार पांडे तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ में कतर्नियाघाट के अभिषेक सिंह प्रथम व बहराइच के जितेंद्र कुमार द्वितीय, 800 मीटर दौड़ में कतर्नियाघाट के अभिषेक सिंह प्रथम व बाराबंकी के विवेक यादव द्वितीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में कतर्नियाघाट के अभिषेक सिंह व बाराबंकी के दीपक कनौजिया द्वितीय स्थान पर रहे। गोला फेंक पुरुष व महिला वर्ग में बाराबंकी के ही प्रशांत कुमार प्रथम, दिनेश कुमार द्वितीय व अल्पना पांडे प्रथम व अर्चना बैसवार द्वितीय रही। डिशकश थ्रो में पुरुष वर्ग में सुल्तानपुर जिले के राजीव खन्ना प्रथम, बाराबंकी के प्रशांत कुमार द्वितीय और महिला वर्ग में बाराबंकी की दोनों खिलाड़ी अर्चना बैसवार प्रथम व अल्पना पांडे द्वितीय स्थान पर रहीं। विजेता खिलाड़ियों को वन संरक्षक देवीपाटन मनोज सोनकर, वन संरक्षक सरयू समीर कुमार, डीएफओ आकाश दीप बधावन ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अजय वर्मा, जिलाक्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर, कोच रियाज अहमद, तौहीद खा, जूडो कोच हिना खान, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।