भाकपा-माले का छठा प्रखंड सम्मेलन संपन्न
चलकुशा में भाकपा-माले का छठा प्रखंड सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता सविता सिंह ने की और पर्यवेक्षक घनश्याम पाठक ने मौजूदा सरकार की नीतियों की आलोचना की। नई 17 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया...

चलकुशा, प्रतिनिधि। चलकुशा में भाकपा-माले का छठा प्रखंड सम्मेलन संपन्न हुआ। प्रखंड सम्मेलन में पर्यवेक्षक जिला कमेटी सदस्य घनश्याम पाठक की देखरेख में किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता राज्य कमेटी सदस्य सविता सिंह व संचालन अशोक चौधरी ने किया। पर्यवेक्षक ने कहा कि मौजूदा दौर में केंद्र की मोदी सरकार बड़े-बड़े धन्ना सेठों के हित में काम कर रही है। महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान भटकाने के लिए गैर जरूरी मुद्दों को उठा रही है। बैठक में सर्व समिति से 17 सदस्यीय कमिटी बनाई गई और अशोक चौधरी को प्रखंड सचिव चुना गया। जीप सदस्य ने नई कमेटी को बधाई देते हुए जन मुद्दों के सवाल पर आंदोलन तेज करने को लेकर जिला सम्मेलन एवं राज्य सम्मेलन पर भी चर्चा किया गया। नवगठित कमेटी में सविता सिंह, नईम अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, हिदायत अंसारी, मुस्लिम अंसारी, कन्हैया सिंह, बाबूजान अंसारी संतोष सिंह इंद्रदेव सिंह, रामप्रसाद राम, मुन्ना राणा, लक्ष्मण दास, महेश पासवान, , जमील अंसारी चुने गए। सम्मेलन में पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।