Job Fair on April 4th for 30 Delivery Boy Positions by Swiggy डिलीवरी ब्वॉय के पद के लिए लगेगा रोजगार शिविर, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsJob Fair on April 4th for 30 Delivery Boy Positions by Swiggy

डिलीवरी ब्वॉय के पद के लिए लगेगा रोजगार शिविर

बक्सर में 4 अप्रैल को एक दिवसीय रोजगार शिविर आयोजित होगा, जिसमें स्विग्गी द्वारा 30 डिलीवरी ब्वॉय पदों के लिए चयन किया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों में 18-40 वर्ष के युवक और युवतियां शामिल हैं, जिन्हें 15...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 2 April 2025 09:45 PM
share Share
Follow Us on
डिलीवरी ब्वॉय के पद के लिए लगेगा रोजगार शिविर

युवा के लिए ------------ चार अप्रैल कुल 30 पदों के लिए डिलीवरी ब्वॉय का चयन किया जाएगा ग्रेजुएशन प्रमाण पत्र के साथ आकर अवसर का लाभ उठाएं बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय अंतर्गत आईटीआई परिसर में स्थित संयुक्त श्रम भवन में कल यानी 04 अप्रैल को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन होगा। इस संबंध में बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार, श्रम संसाधन विभाग व जिला नियोजनालय के तत्वाधान में इस रोजगार शिविर का आयोजन होगा। इसमें स्विग्गी कंपनी द्वारा कुल 30 पदों के लिए डिलीवरी ब्वॉय का चयन किया जाएगा। 18-40 वर्ष की उम्र वाले आठवीं पास युवक व युवतियां की नियुक्ति की जायेगी। स्विग्गी द्वारा चयनित नियोक्ताओं को 15 से 20 हजार रूपये प्रतिमाह दर्शाया गया है। बताया कि चयनित नियोक्ता का कार्यस्थल पटना रहेगा। जिला नियोजन पदाधिकारी अनिश तिवारी ने इच्छुक आवेदकों से अपील की है कि वे 04 अप्रैल को जिला नियोजनालय कार्यालय में सुबह 10 से शाम 04 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों जैसे-आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा व ग्रेजुएशन के प्रमाण पत्र के साथ आकर अवसर का लाभ उठा सकते है। कार्य स्थल पर ही एनसीएस पोर्टल पर निशुल्क निबंधन किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।