BJP Meeting Discusses Upcoming Elections in Dariyapur Focuses on NDA Victory बीजेपी की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBJP Meeting Discusses Upcoming Elections in Dariyapur Focuses on NDA Victory

बीजेपी की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति

दरियापुर के सज्जनपुर मटिहान पंचायत में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगे। उन्होंने एनडीए की जीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 21 April 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
बीजेपी की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति

दरियापुर।प्रखंड की सज्जनपुर मटिहान पंचायत के सखनौली स्थित स्थानीय सरपंच दिनेश कुमार द्विवेदी उर्फ मंटू बाबा के आवास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।बैठक में शामिल विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा की।उन्होंने परसा विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी की स्थिति की जानकारी ली।साथ ही सुझाव भी मांगे। ई सच्चिदानंद राय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि परसा में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से ही लग जाएं। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी व विकास योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा व देश व राज्य के विकास में सभी कार्यकर्ता भागीदार बनें। सरपंच मंटू बाबा ने विधान पार्षद सहित सभी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।मुखिया प्रतिनिधि छोटू ओझा,कृष्णकांत सिंह, मनोज ठाकुर,पवन सिंह,सरदार राय सहित दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए। - बालू ओवरलोडिंग के आरोप में चार वाहन जब्त छपरा, एक संवाददाता। बालू ओवरलोडिंग के आरोप में चार वाहनों को जब्त किया गया है। हालांकि बालू का अवैध खनन व परिवहन का खेल बदस्तूर जारी है। शहर के दक्षिण नदी किनारे से प्रतिदिन सफेद बालू का खनन व परिवहन किया जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की नजर नहीं दौड़ रही है।खनन विभाग मूकदर्शक बना है। जानकारी के मुताबिक डोरीगंज में तीन ट्रैक्टर व कोपा में एक ट्रैक्टर पकड़ा गया। इन पकड़े गए ट्रैक्टर से लगभग सवा चार लाख रुपए दंड अधिरोपित की राशि वसूल की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।