पूर्व मुखिया समेत नौ लोगों पर एससी-एसटी के तहत प्राथमिकी
इसुआपुर के दरवा गांव के जय किशोर राम ने पूर्व मुखिया सरोज कुमार गिरि और 9 अन्य लोगों पर एससी एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि मोटरसाइकिल से जाते समय उन पर हमला किया गया और जाति सूचक...

इसुआपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के दरवा गांव के जय किशोर राम ने डटरा पुरसौली के पूर्व मुखिया सरोज कुमार गिरि उर्फ संगम बाबा सहित 9 लोगों पर एससी एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करायी है। आवेदन में जय किशोर राम ने लिखा है कि वह सहवां गांव के धनंजय कुमार के साथ मोटरसाइकिल से इसुआपुर जा रहा था तभी रास्ते में पूर्व मुखिया सरोज कुमार गिरि, पिंटू यादव ,ऋषिकेश कुमार सिंह, मनु कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, मनोज कुमार साह, राजा कुमार राय ,बृजकिशोर राय उर्फ लंगर,बृजेश कुमार राय ने घेर लिया। धनंजय कुमार राय के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। इस बीच पिंटू कुमार ने धनंजय कुमार के पेट में जान से मारने की नीयत से चाकू से वार कर दिया। जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर उसके साथ गाली गलौज की। इस बाबत उसने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं किशोर राम ने एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि उनके साथ ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई है.उन्हे झांसे मे लेकर हस्ताक्षर करा लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।