इसुआपुर में छिटफुट घटनाओं के साथ होली शांतिपूर्ण संपन्न
इसुआपुर में होली का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। सहवां गांव में रंग लगाने को लेकर अफवाह फैलने से तनाव बढ़ा, लेकिन पुलिस की सक्रियता से स्थिति नियंत्रण में रही। विभिन्न स्थानों पर...

इसुआपुर,एक संवाददाता। प्रखंड में रंगों का त्योहार होली छिटफुट घटनाओं के साथ शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। इसुआपुर में शुक्रवार और शनिवार को होली मनायी गई। थाना क्षेत्र के सहवां गांव में माहौल बिगड़ते-बिगड़ते संभल गया। यहां एक गुट के व्यक्ति पर दूसरे गुट के लोगों द्वारा रंग लगाने की अफवाह पर माहौल तनावपूर्ण हो गया था लेकिन डीएसपी मढ़ौरा - 2 अमरनाथ, पुलिस इंस्पेक्टर मशरक अशोक कुमार सिंह थानाध्यक्ष इसुआपुर कमल राम और सीमावर्ती थानों की पुलिस की सूझबूझ व सक्रियता से माहौल नियंत्रित हो गया। पुलिस खासकर सहवां और दरवां गांव स्थित मस्ज़िदों के पास होली के दो दिनों तक कैंप किए हुए थी । वहीं अलग-अलग घटनाओं में लौवां गांव के छोटे लाल महतो का पुत्र अमित कुमार, सूरज महतो का पुत्र सोबिंद्र महतो व रविंद्र महतो, अगौथर सुन्दर गांव के मूरत मांझी का पुत्र माया मांझी व माया मांझी का पुत्र संजीत कुमार मांझी शामिल हैं। वहीं सड़क दुर्घटना में केरवां गांव के त्रिगुणा सिंह का पुत्र राहुल कुमार, धामा गांव के काशीनाथ महतो का पुत्र अमन महतो व देवनाथ महतो का पुत्र शैलेंद्र महतो शामिल हैं। इन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। वहीं एक अन्य घायल उड़ीसा राज्य के जिला सुंदरगढ़, थाना क्षेत्र तलसेला के सागवहाल गांव का हेमंत कुजूर का पुत्र संजय कुजूर जो बिजली मिस्त्री का काम करता है। इसुआपुर स्थित पुरसौली गैस गोदाम के पास अपने डेरा से इसुआपुर बाजार बाइक से आ रहा था कि पीछे से अज्ञात टेंपो की चपेट में आ गया। घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा सीएचसी इसुआपुर ले आया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।