National Possibility Party Launches Membership Drive in Chapra Critiques Current Government दर्जनों गांवों में सदस्यता रथ चलाकर बनाया गया सदस्य, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsNational Possibility Party Launches Membership Drive in Chapra Critiques Current Government

दर्जनों गांवों में सदस्यता रथ चलाकर बनाया गया सदस्य

छपरा में राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के सदस्यता रथ ने लोगों को पार्टी में शामिल किया। पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र सहनी ने वर्तमान सरकार की नाकामियों को उजागर किया। सारण के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 17 April 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
दर्जनों गांवों में सदस्यता रथ चलाकर बनाया गया सदस्य

छपरा, एक संवाददाता। गांवों में सदस्यता रथ चलाकर लोगों को राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी का सदस्य बनाया गया। सदस्यता रथ लेकर निकले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सहनी ने लोगों के बीच वर्तमान सरकार के नाकामियों को भी उजागर किया। मालूम हो सिवान गोपालगंज के बाद यह रथ बुधवार को छपरा पहुंचा। जहां काफी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सारण के एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, छपरा, गरखा, अमनौर, परसा, सोनपुर इत्यादि विधानसभा में भ्रमण करते हुए विभिन्न जगहों पर लोगों को सदस्य बनाया गया। और सूबे के डबल इंजन के करतूतो को जनता के सामने उजागर किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सोनू कुमार सिंह ने कहा है कि हमारी पार्टी कीसरकार बनती है तो विकास के साथ हर वर्गों को विभिन्न तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिलता रहेगा। मोहम्मद निजामुद्दीन शाह,लालू प्रसाद यादव, ममता कुमारी सिंह , जय मंगल राम, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मानिकचंद सहनी, युवा प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी, संजय यादव व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।