Passenger Bus Overturns in Baniyapur 13 Injured in Accident बनियापुर में दस फीट गड्ढे में गिरी बस, 12 जख्मी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPassenger Bus Overturns in Baniyapur 13 Injured in Accident

बनियापुर में दस फीट गड्ढे में गिरी बस, 12 जख्मी

बनियापुर में छपरा जा रही यात्री बस पलट गई, जिसमें 13 यात्री जख्मी हो गए। आधा दर्जन यात्रियों को रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना रविवार को एनएच 331 पर हुई, जब बस तेज़ी से चल रही थी और चालक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 27 April 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
बनियापुर में दस फीट गड्ढे में गिरी बस, 12 जख्मी

बनियापुर, एक प्रतिनिधि। छपरा जा रही यात्री बस के पलटने से 13 यात्री जख्मी हो गए। इनमें आधा दर्जन यात्रियों को रेफ़रल अस्पताल बनियापुर में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है। गनीमत है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना रविवार को बनियापुर के कन्हौली संग्राम में एनएच 331 पर हुई। बस पलटने की घटना के बाद चीख पुकार मच गई। यात्रियों के चिल्लाने व बचाव की गुहार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे थे। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला और सभी को रेफ़रल अस्पताल बनियापुर में भर्ती कराया। प्रभारी थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बाताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है। घटना के बाद चालक और सहचालक फरार हो गए हैं। बस में पंद्रह लोग सवार होकर छपरा जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस तेजी से जा रही थी। चालक पिकअप वैन को साइड देने के दौरान अनियन्त्रित हो गया। इसके बाद बस एक दुकान की बोर्ड को टक्कर मार खम्भे में जा टकरायी और सड़क किनारे दस फीट गड्ढे में पूरी तरह पलट गयी। बस यात्रियों से खचाखच भरी नहीं थी अन्यथा किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गयी। जख्मी यात्रियों में विनय कुमार (62 ), मुन्नी देवी ( 35), दुर्गावती देवी (45 ), कलावती देवी (40), आफताब आलम (40), ललिता देवी ( 25) का उपचार रेफ़रल अस्पताल बनियापुर में भर्ती हैं। शेष जख्मी यात्री आसपास के निजी क्लीनिक में उपचार करा घर लौट गए हैं। बस के अनियन्त्रित होने के कई कारणों की चर्चा की जा रही - सड़क दुर्घटना में बाइक चालक बुरी तरह जख्मी एकमा। रसूलपुर-चैनपुर मुख्य सड़क के योगिया हाई स्कूल के समीप एक चार पहिया वाहन ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। मौके पर 112 नम्बर पुलिस ने चार पहिया वाहन को पकड़ कर जब्त कर लिया। वहीं घायल को इलाज के लिए एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां डाक्टर इरफान अहमद ने इलाज के पश्चात सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायल सीवान जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के डोहर गांव निवासी ओम प्रकाश के 27 वर्षीय पुत्र अजित कुमार के रूप में हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।