चोरी की दो बाइक के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
समस्तीपुर में नगर थाने की पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास चोरी की दो बाइक थी। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान दीपक कुमार और रमन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनसे एक और चोरी की बाइक भी...

समस्तीपुर। नगर थाने की पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड-39 निवासी रामसेवक राय के पुत्र दीपक कुमार व राम प्रवेश राय के पुत्र रमन कुमार के रूप में की गई है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया की विगत दिनों प्रोफेसर कॉलोनी से एक सस्पेंडर बाइक की चोरी हो गयी थी। इस मामले को लेकर नगर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। इसी क्रम में शनिवार की रात दोनों को चोरी की बाइक के साथ मोहनपुर से ही गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के निशानदेही पर नगर थाने के ही गोला रोड से इसी 8 मार्च को चोरी एक अन्य बाइक भी बरामद की गयी। थानाध्यक्ष ने बताया की दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि इन दिनों शहर में बाइक चोरी की घटना लगातार बढ़ गयी है। नगर थाना व मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में बाइक चोर दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। बाइक चोरी की लगातार हो रही घटना को लेकर एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है, जो बाइक चोरी के घटनाओं की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।