पंजाब सरकार के प्रतिनिधि रहेंगे तो वार्ता का बहिष्कार करेंगे: डल्लेवाल
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि यदि पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों को चार मई की बैठक में आमंत्रित किया गया, तो किसान केंद्र के साथ वार्ता का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री से...

चंडीगढ़, एजेंसी। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने रविवार को कहा कि अगर पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाता है तो किसान केंद्र के साथ चार मई की वार्ता का बहिष्कार करने के लिए मजबूर होंगे। डल्लेवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘हमें केंद्रीय कृषि मंत्रालय से एक पत्र मिला है, जिसमें हमें चार मई की बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि केंद्र के साथ-साथ पंजाब सरकार के प्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद रहेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र भी लिखा, जिसमें उनसे चंडीगढ़ में होने वाली बैठक में पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों को आमंत्रित न करने का आग्रह किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।