PR College Exams Threatened as Students Denied Admit Cards Due to Lockdown सोनपुर के पीआर कॉलेज में तालाबंदी से 1800 छात्रों का भविष्य अधर में, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPR College Exams Threatened as Students Denied Admit Cards Due to Lockdown

सोनपुर के पीआर कॉलेज में तालाबंदी से 1800 छात्रों का भविष्य अधर में

पीआर कॉलेज में तालाबंदी के कारण 09 मई से शुरू होने वाली स्नातक सत्र 2020-23 और 2021-24 की परीक्षा में लगभग 1800 छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं मिल सके। छात्रों का प्रतिनिधि मंडल रेल प्रबंधक और अनुमंडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 7 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
सोनपुर के पीआर कॉलेज में तालाबंदी से 1800 छात्रों का भविष्य अधर में

आगामी 09 मई से प्रारंभ होगी स्नातक सत्र 2020- 23, 2021- 24 और 2023- 27 की परीक्षा पीआर कॉलेज में तालाबंदी के कारण नहीं मिला छात्रों को प्रवेश पत्र डीआरएम और एसडीएम से मिले दर्जनों छात्र पर नहीं निकल सका समस्या का कोई निदान सोनपुर। संवाद सूत्र रेलवे प्रशासन के आदेश से वर्ष 1978 से संचालित पीआर कॉलेज के अस्तित्व के साथ- साथ इसमें नामांकित लगभग चार हजार से अधिक छात्र- छात्राओं के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। पीआर कॉलेज में तालाबंदी से 09 मई से प्रारंभ हो रही स्नातक सत्र 2020- 23 एवं 2021- 24 की फाइनल परीक्षा जबकि सत्र 2023- 27 की थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होने वाले लगभग 1800 से अधिक छात्र- छात्राओं के भविष्य अधर में लटकते हुए दिख रहा है।

बुधवार से परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र- छात्राओं को प्रवेश पत्र निर्गत किया जाना था। पर रेल प्रशासन के आदेश पर पीआर कॉलेज के गेट को सील कर दिए जाने के कारण उन्हें प्रवेश पत्र प्रदान नहीं किया जा सका। परेशान छात्रों का प्रतिनिधि मंडल अपनी समस्याओं को लेकर मंडल रेल प्रबंधक और अनुमंडल पदाधिकारी से मिले पर उनकी समस्याओं का कोई निदान नहीं हो सका। छात्र आक्रोशित हैं और उनका यह आक्रोश कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है। दूसरी ओर इस संबंध में पूछे जाने पर पीआर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा. उपेन्द्र कुमार सिन्हां ने बताया कि इस मामले में कॉलेज परिसर खाली करने के आदेश के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में अपील दायर की गई है। एक सप्ताह में सुनवाई होने की संभावना है। मालूम हो कि विगत 46 वर्षों से संचालित यहां के पूर्वौतर रेलवे कॉलेज परिसर को खाली करने के मंडल रेल प्रशासन के आदेश के आलोक में मंगलवार की शाम कार्यपालक दंडाधिकारी रामजी पासवान की मौजूदगी व इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन के नेतृत्व में पांच दर्जन से अधिक पुलिस और आरपीएफ के जवानों ने रेलवे कॉलेज में प्रवेश करने वाले चारों गेट को सील कर दिया। यह कॉलेज सोनपुर का एकलौता डिग्री कॉलेज है और इस कॉलेज में प्रतिवर्ष तीन हजार से अधिक इंटर और डिग्री के छात्र- छात्राओं का नामांकन होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।