इसुआपुर में बिजली स्पर्शाघात से युवक की हुई मौत
स्वजन इसुआपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के इसुआपुर गांव के कामाख्या शर्मा के 33 वर्षीय पुत्र पंकज शर्मा की मौत सोमवार की रात करंट लगने से हो गई। स्वजनों के अनुसार वह खाना खाकर घर से टहलने के लिए...

इसुआपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के इसुआपुर गांव के कामाख्या शर्मा के 33 वर्षीय पुत्र पंकज शर्मा की मौत सोमवार की रात करंट लगने से हो गई। स्वजनों के अनुसार वह खाना खाकर घर से टहलने के लिए निकला था कि घर के बगल में सड़क पर गिरे विद्युत प्रवाहित हो रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया। वह अचेत हो गया। स्वजनों के द्वारा अचेतावस्था में उसे सीएचसी इसुआपुर ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी नीतू देवी, 9 वर्षीया पुत्री परिधि शर्मा तथा 3 वर्षीय पुत्र मयंक शर्मा का रो-रो के हाल बुरा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।