Winners of CRC Level Masal Sports Competition Awarded Medals and Certificates विजेता छात्र-छात्रा मेडल व प्रशस्तिपत्र पाकर हुए खुश, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsWinners of CRC Level Masal Sports Competition Awarded Medals and Certificates

विजेता छात्र-छात्रा मेडल व प्रशस्तिपत्र पाकर हुए खुश

फोटो- 2- योगियां हाईस्कूल सीआरसी पर मेडल प्रशस्ति पत्र के साथ मशाल के विजेता प्रतिभागी छात्र-छात्रा मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं को सोमवार को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 26 May 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
  विजेता छात्र-छात्रा मेडल व प्रशस्तिपत्र पाकर हुए खुश

रसूलपुर। सीआरसी स्तरीय (संकुल संसाधन केंद्र) मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं को सोमवार को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाकर छात्र छात्रा प्रफुल्लित हो उठे।असहनी पंचायत के योगियां हाईस्कूल सीआरसी संचालक व प्रधानाचार्य लालबाबू यादव व केंद्र समन्यवक सुरेंद्र मांझी द्वारा दौड़ ,साइकिल रेस व कबड्डी विधाओं के विजेता छात्र छात्राओं के नाम की घोषणा की गई। दौड़ में कन्य मध्य विद्यालय योगियां की नीतिका ,आशू कुमार राम, योगियां हाईस्कूल के अभिषेक,उत्क्रमित मवि असहनी की रिंकी कुमारी व सुधीर, लम्बी कूद में आशुतोष और नरगिस , बॉल थ्रो में मंजीत कुमार व आर्यन कुमार विजेता रहे।कबड्डी

और फूटबॉल की विजेता टीम को भी पुरस्कृत किया गया।मौके पर लाइब्रेरियन कर्पुरी ठाकुर हर्षवर्धन यादव,अर्चना मिश्र ,राकेश तिवारी, दीपक कुमार, कर्पुरी ठाकुर ,अयूब अंसारी, खेल शिक्षक प्रत्युष कुमार मिश्रा, असहनी मवि के प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह ,मुकेश कुमार ,आजय कुमार शिक्षा कर्मी उपस्थित रहे। संत के महापरिनिर्माण दिवस पर महोत्सव का हुआ आयोजन फोटो- 1 रविवार की रात में जलालपुर के पिरारी में भजन प्रस्तुत करती गायिका व अन्य कलाकार जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के पिरारी गांव में रविवार की रात में श्री राजुल लक्ष्मी धाम पर संत शिरोमणि श्री साहेब बाबा के परम शिष्य संत राजुल साहेब संत लक्ष्मी साहेब के परिनिर्वाण महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गायिका मंदाकिनी द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई। महामंडलेश्वर श्री देवेन्द्र दास जी महाराज ने कहा कि एक सच्चा शिष्य वही है जो अपने गुरु की शिक्षा को अपने जीवन में उतारे और उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करे। गुरु की कृपा से ही हम अपने जीवन को सही दिशा में आगे बढ़ा सकते हैं और अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। महंत मनन दास जी महाराज द्वारा आयोजित सत्संग में विद्वान ब्राह्मणों ने श्रृंगार आरती के साथ विधिवत पूजन अर्चना कराई। इस अवसर पर महंत अशोक दास, लुटन दास, महंत बालक दास, महंत बृजेश दास सहित कई प्रमुख लोगों ने भाग लिया और गुरु-शिष्य परंपरा के महत्व पर चर्चा की। साथ ही सभी लोगों को इसके अनुसरण के लिए प्रेरित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।