clash between two communities in bhagalpur district bihar बिहार में दो समुदायों की भिड़ंत में कई लोग घायल, पुलिस छावनी में बदला इलाका; तनाव, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़clash between two communities in bhagalpur district bihar

बिहार में दो समुदायों की भिड़ंत में कई लोग घायल, पुलिस छावनी में बदला इलाका; तनाव

  • घायलों में गुल्फराज, मो. इजमामुल और मो. शोएब का इलाज किया रहा है। पचगछिया बाजार में तनाव व्याप्त हो गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस अधिकारी कैंप कर मामले पर नजर बनाये हुए हैं। नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर पहुंच कर घायलों से घटना की जानकारी ली।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, नवगछिया, भागलपुरThu, 3 April 2025 10:49 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में दो समुदायों की भिड़ंत में कई लोग घायल, पुलिस छावनी में बदला इलाका; तनाव

बिहार के भागलपुर जिले में दो समुदायों के बीच जमकर झड़प हो गई। इस मारपीट और झड़प में कई लोग घायल हुए हैं। नवगछयिा के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया बाजार में बुधवार की देर शाम को सब्जी खरीदने के दौरान दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गये। जानकारी मिलते ही नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश, गोपालपुर, नवगछिया सहित कई थानों की पुलिस पहुंची। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में किया गया।

घायलों में गुल्फराज, मो. इजमामुल और मो. शोएब का इलाज किया रहा है। घटना के बाद पचगछिया बाजार में तनाव व्याप्त हो गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस अधिकारी कैंप कर मामले पर नजर बनाये हुए हैं। एक पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया जा रहा है। देर रात तक रंगरा, नवगछिया, कदवा, ढोलबज्जा थाना की पुलिस कैंप कर रही है। नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार और एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर पहुंच कर घायलों से घटना की जानकारी ली।

एसपी ने घायलों व उनके परिजनों से कहा कि जिसने घटना को अंजाम दिया है, उसकी खबर ली जायेगी। एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी रौशन कुमार ने बताया कि घटनास्थल के पास मौजूद सीसीटीवी कैमरे को देखा जायेगा और गुरुवार की सुबह पचगछिया में शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।