वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ माले का हल्लाबोल; 3 मई को प्रदर्शन, BJP-JDU के खिलाफ मोर्चाबंदी
भाकपा माले 3 मई को पूरे राज्य में वक्फ संशोधन कानून वापसी की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगा। पार्टी राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक में यह फैसला हुआ है। साथ ही भाजपा-जदयू सरकार के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

वक्फ संशोधन कानून वापसी की मांग को लेकर भााकपा माले 3 मई को राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगा। पार्टी राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक में यह फैसला हुआ है। बैठक में निर्णय लिया गया कि भाजपा-जदयू सरकार के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। महिला अदालत लगाई जाएगी। राज्य कमेटी की बैठक बिक्रमगंज में संपन्न हुई। पार्टी राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार डबल बुलडोजर सरकार साबित हुई है। जनता उकताई हुई है और इससे मुक्ति चाहती है। हम इस सरकार के खिलाफ व्यापक अभियान में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जिला व प्रखंड स्तर पर महागठबंधन की समन्वय समिति का गठन हो चुका है।
बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति, संगठनात्मक मजबूती, जन आंदोलन की दिशा और भाजपा-जदयू सरकार के खिलाफ विपक्षी एकजुटता पर चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि बैठक में राज्य की राजनीतिक परिस्थिति पर गहन विचार विमर्श हुआ और कई कार्यक्रम घोषित लिए गए हैं। 3 मई को वक्फ संशोधन कानून वापसी की मांग पर इंसाफ मंच और पार्टी की ओर से राज्यव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि महिला संवाद धोखा है। साथ ही कहा गया कि हम महिलाओं की असली समस्याओं को लेकर महिला अदालत लगाएंगे। 24 मई को प्रधानमंत्री के आगमन पर स्कीम वर्कर्स के लिए न्यूनतम मानदेय की मांग उठाई जाएगी। 23 अप्रैल से 10 मई तक ’साझी शहादत- साझी विरासत’ की सुरक्षा का संकल्प अभियान भी चलेगा। बैठक में सांसद राजाराम सिंह, सुदामा प्रसाद, एमएलसी शशि यादव, एपवा महासचिव मीना तिवारी ने भी विचार रखे।