Damad killed Sasur for no returning money murder in Sasural रुपये नहीं लौटाने पर ससुर की हत्या, ससुराल पहुंचकर दामाद ने किया कांड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Damad killed Sasur for no returning money murder in Sasural

रुपये नहीं लौटाने पर ससुर की हत्या, ससुराल पहुंचकर दामाद ने किया कांड

दामाद अजय ने अपने ससुर को रुपये दिए थे, इसे लेकर आए दिन पत्नी और ससुर से झगड़ा होता था। अजय गुरुवार को अपने ससुराल पहुंचा और गुस्से में ससुर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। ससुर की मौत हो गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान संवाददाता, सरैया (मुजप्फरपुर)Fri, 11 April 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
रुपये नहीं लौटाने पर ससुर की हत्या, ससुराल पहुंचकर दामाद ने किया कांड

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया में एक दामाद ने ससुराल पहुंचकर अपने ससुर की हत्या कर दी। वारदात जैतपुर थाना क्षेत्र के गिंजास गांव में गुरुवार सुबह हुई। हत्या की वजह रुपये नहीं लौटाना बताई जा रही है। मृतक की पहचान रामचंद्र सहनी उर्फ डोमन सहनी (60) के रूप में हुई है। दामाद अजय सहनी ने धारदार हथियार से उसके गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद दामाद फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दामाद अजय मुजफ्फरपुर शहर स्थित दादर का रहने वाला है। डोमन के पुत्र धर्मेंद्र सहनी ने पिता की हत्या का केस दर्ज कराया है। इसमें बहनोई को आरोपी बनाया गया है। जानकारी के अनुसार अजय सहनी दादर में एक झोपड़ीनुमा घर बनाकर मां के साथ रहता है। उसने अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर ससुर को रुपये दिए थे। उन रुपयों को लेकर पत्नी और ससुर के साथ हमेशा विवाद होता रहता था।

ये भी पढ़ें:बेगूसराय में कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या, 5 लाख कैश लूटकर भागे बदमाश
ये भी पढ़ें:बच्चे की मौत का आरोप लगाने पर महिला की पीट-पीट कर हत्या

अजय की पत्नी दिल्ली में रहती है। गुरुवार सुबह अजय बाइक से गिंजास स्थित ससुराल पहुंचा था। डोमन सहनी और उसके बीच कहासुनी हो रही थी। इसी बीच अजय ने धारदार हथियार से ससुर के गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। परिजन के शोर मचाने पर जब तक आसपास के लोग पहुंचे, तब तक अजय सहनी बाइक से फरार हो गया। डोमन सहनी को जैतपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।