बेगूसराय में कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या, 5 लाख कैश लूटकर भागे बदमाश
मृतक राहुल के सहकर्मी सिकंदर पोद्दार ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आगे बढ़ गये और बाईं ओर सटा कर गाली गलौज करते हुए बाइक रुकवायी। देखते ही देखते कनपटी में गोली मार दी।

बेगूसराय के लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव के समीप एनएच-31 पर बुधवार को दिनदहाड़े एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद उसके पास से पांच लाख रुपए से भरा बैग लूटकर हथियार लहराते मौके से फरार हो गये। मृतक बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया गांव निवासी रामाशीष पोद्दार का 32 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एनएच जामकर विरोध प्रदर्शन किया। हत्या की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। जाम की खबर सुन एसपी मनीष कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंचे व लोगों को समझा-बुझाकर जाम तोड़वाया। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। उसके बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
घटनास्थल पर पहुंचे रोते बिलखते परिजनों ने बताया कि राहुल अपने रिश्तेदार सिकंदर पोद्दार के साथ बाइक पर सवार होकर बेगूसराय से रुपए लेकर बड़ी बलिया स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पनसल्ला ढाला से आगे बढ़ते ही इनियार ढाला के पहले बाइक से पीछा कर रहे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गाली देते हुए उन्हें रोका और गोली मार दी। उसके बाद उसके पास पांच लाख रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गये। परिजनों ने बताया कि वह रुपए का लेनदेन से जुड़ा काम करता था। बेगूसराय से पांच लाख रुपए लेकर दोनों बलिया लौट रहे थे। तभी तीन बदमाशों ने मिलकर उसे गोली मारकर रुपये लूट लिये। मृतक के परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है।
मृतक राहुल के सहकर्मी सिकंदर पोद्दार ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आगे बढ़ गये और बाईं ओर सटा कर गाली गलौज करते हुए बाइक रुकवायी। देखते ही देखते कनपटी में गोली मार दी। इससे उनकी मौत हो गई और बैग छीन कर फरार हो गये। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पनसल्ला और इनियार के बीच हाइवे पर यह घटना हुई है। प्रथम दृष्टया जानकारी मिली है कि पीछे से बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आए हैं और कनपटी में सटाकर गोली मारी है और बैग लेकर फरार हो गये।
मृतक बैट्री और कबाड़ का व्यवसायी था। वह बलिया के निवासी थे। एसपी ने बताया कि एफएसएल टीम बुलाई गई है। डॉग स्क्वायड पहुंच रहा है। वैज्ञानिक तरीके से सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है। बदमाशों के भागने व पीछा करने की दिशा में लगे सीसीटीवी का अवलोकन किया जा रहा है। लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है।