Bihar Crime News Crazy son in law act killed father in law by hitting him with iron rod Bihar Crime News: सनकी दामाद की करतूत, लोहे के रॉड से मार ससुर की कर दी हत्या, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Crime News Crazy son in law act killed father in law by hitting him with iron rod

Bihar Crime News: सनकी दामाद की करतूत, लोहे के रॉड से मार ससुर की कर दी हत्या

  • डोमन सहनी और उनके दामाद के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी चल रही थी। उसी दौरान पास में रखे लोहे के रॉड (खंती) को उठाकर दामाद ने ससुर के ऊपर हमला कर दिया। रॉड लगते हीं डोमन सहनी नीचे गिर गया और घटनास्थल पर हीं मौत हो गई।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 10 April 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Crime News: सनकी दामाद की करतूत, लोहे के रॉड से मार ससुर की कर दी हत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सनकी दामाद ने ससुर को मौत के घाट उतार दिया। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के गिंजास गांव में गुरुवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर इस खूनी वारदात को अंजाम दिया गया। शोर मचाने के बाद जब तक आसपास के लोग इकट्ठा हुए तब तक दामाद वहां से फरार हो गया। मृतक की पहचान गिंजास गांव निवासी रामचंद्र सहनी उर्फ डोमन सहनी (70) के रूप में हुई है। वहीं मृतक का दामाद शहर के दादर का रहने वाला अजय कुमार सहनी बताया जा रहा है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह रामचंद्र सहनी उर्फ डोमन सहनी और उनके दामाद के बीच कहासुनी चल रही थी। अजय सहनी की पत्नी दिल्ली में रहती है। वह पति के साथ नहीं रहना चाहती। इसे लेकर अजय खिन्न रहा करता था और ससुर से झगड़ता रहता था। गुरुवार को बात बहुत बढ़ गई और एक दूसरे से गाली गलौज करने लगे। उसी दौरान पास में रखे लोहे के रॉड (खंती) को उठाकर दामाद ने ससुर के ऊपर हमला कर दिया। रॉड लगते हीं डोमन सहनी नीचे गिर गया और घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। मौत के बाद परिवार के अन्य लोग चिल्लाने लगे तो आसपास के लोग जुट गए। पकड़े जाने के डर से आरोपी दामाद मौके से फरार हो गया। तबतक पुलिस नहीं पहुंची थी।

ये भी पढ़ें:सासाराम में महापाप, घर में खेल रही 9 साल की बच्ची का अगवा कर गैंगरेप

सूचना के बाद जैतपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की गई। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। फिलहाल विवाद व घटना के कारणों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी गयी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।

ये भी पढ़ें:दरभंगा में बेकाबू ट्रक ने बाइकसवार तीन लोगों को रौंदा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

घटना को लेकर थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन पुलिस ने दिया है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पिता की मौत से बेटी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि दामाद की गलती पर परिवार के लोग कुछ नहीं बोल रहे हैं। हालांकि आसपास के लोगों में दबी जुबान में कई तरह की चर्चा हो रही है।