Darbhanga Engineering College Launches Workshop on Career Growth and Skills for Startups and Corporates तकनीकी दक्षता के साथ पेशेवर कौशल भी जरूरी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga Engineering College Launches Workshop on Career Growth and Skills for Startups and Corporates

तकनीकी दक्षता के साथ पेशेवर कौशल भी जरूरी

दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सीआईएमपी के सहयोग से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को पेशेवर कौशल से सुसज्जित करना है। प्राचार्य प्रो. संदीप तिवारी ने तकनीकी दक्षता के साथ-साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 27 April 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
तकनीकी दक्षता के साथ पेशेवर कौशल भी जरूरी

दरभंगा। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) में सीआईएमपी के सहयोग से स्टार्टअप्स और कॉरपोरेट्स में करियर ग्रोथ : कौशल और अवसर विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ शनिवार को हुआ। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को उनके पेशेवर भवष्यि के लिए आवश्यक कौशलों से सुसज्जित करना है। कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए प्राचार्य प्रो. संदीप तिवारी ने कहा कि छात्रों को तकनीकी दक्षता के साथ-साथ संचार कौशल, नेतृत्व क्षमता और अनुकूलनशीलता जैसे महत्वपूर्ण पेशेवर कौशल भी विकसित करने की आवश्यकता है, ताकि वे भवष्यि की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें। मुख्य सत्र का संचालन करते हुए सीईओ प्रिया नाथ ने छात्रों को व्यक्तत्वि विकास, संचार कौशल, रज्यिूमे नर्मिाण और स्टार्टअप तथा कॉरपोरेट करियर की योजना बनाने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रशक्षिण दिया। राजीव कुमार ने छात्रों को उद्यमशील सोच विकसित करने और नए जमाने के अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

प्राचार्य ने बताया कि दो दिनों में छात्र-छात्राएं तीन विशेष सत्रों में भाग लेंगे, जो उनके आत्मवश्विास को बढ़ाने, कार्यस्थल के लिए उनकी तैयारी को मजबूत करने और नए करियर विकल्पों को समझने में मदद करेंगे। यह कार्यशाला छात्रों के लिए एक अनूठा अवसर है कि वे सीधे उद्योग विशेषज्ञों से सीखें, बाजार की अपेक्षाओं को जानें और तेजी से बदलते व्यावसायिक परिवेश में सफलता पाने के लिए खुद को सक्षम बनाएं। उन्होंने कहा कि यह पहल डीसीई की इस प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है कि वह न केवल अकादमिक रूप से मजबूत स्नातक तैयार कर रहा है, बल्कि ऐसे बहुआयामी, उद्योग-सक्षम पेशेवरों का नर्मिाण कर रहा है जो वैश्विक अर्थव्यवस्था में सार्थक योगदान दे सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।