विवि में तालाबंदी करने में छह पर केस
दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी करने के मामले में कुलपति प्रो. एसके चौधरी के आदेश पर कुलानुशासक ने छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इन लोगों ने कर्मियों को...

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला वश्विवद्यिालय मुख्यालय के प्रशासनिक भवन में बुधवार को तालाबंदी करने के मामले में वश्विवद्यिालय प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। कुलपति प्रो. एसके चौधरी के आदेश से कुलानुशासक गंगा प्रसाद झा ने इस मामले में छह लोगों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि लॉ में नामांकन के लिए प्रयासरत इन लोगों ने प्रशासनिक भवन में ताला लगाकर कर्मियों को अंदर बंद कर दिया। इससे राज्य स्तर पर सीईटी बीएड परीक्षा का काम सहित अन्य सरकारी काम बाधित हुआ। तालाबंदी से कर्मियों व अधिकारियों में भय बना रहा। वश्विवद्यिालय परिसर में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या बन गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।