Fire Breaks Out in Truck Carrying Edible Oil on Darbhanga-Muzaffarpur Highway आग लगने से चलता ट्रक जलकर हुआ राख, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFire Breaks Out in Truck Carrying Edible Oil on Darbhanga-Muzaffarpur Highway

आग लगने से चलता ट्रक जलकर हुआ राख

सिंहवाड़ा में दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ पर 27 अप्रैल की रात एक ट्रक में आग लग गई। ट्रक में सरसों का तेल लदा था। चालक और सह चालक ने तुरंत ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर भाग निकले। आग की लपटें तेज थीं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 29 April 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
आग लगने से चलता ट्रक जलकर हुआ राख

सिंहवाड़ा। दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर भराठी-कुमरपट्टी के बीच गत 27 अप्रैल की देर रात चलते ट्रक में आग लगने से अफरातफरी की स्थिति हो गई। खाद्य तेल से भरे ट्रक में आग लगते ही चालक एवं सह चालक ट्रक को सड़क किनारे खड़े कर भाग निकले। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पहुंची सिमरी पुलिस ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तेल में लगी आग से पूरा ट्रक जलकर राख हो गया। आग की भयावह लपटें उठती देख आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। तेल जैसे-जैसे खेत की ओर बह रहा था, आग की लपटें उधर दौड़ रही थी। आग की उठ रही भयावह लपटों के कारण मुजफ्फरपुर जाने वाली लेन में भी कुछ देर तक वाहनों का आवागमन ठप रहा।

मौके पर पहुंचे कुछ लोगों का कहना था कि ट्रक में आंतरिक गड़बड़ी के कारण आग लगी होगी, जबकि कुछ लोग कह रहे थे कि वज्रपात होने के कारण ट्रक में आग लगी है। बताया गया है कि बारिश एवं ओलावृष्टि के बीच ट्रक मुजफ्फरपुर की ओर से दरभंगा की ओर जा रहा था। इसी बीच बृहद आश्रय स्थल से जैसे ही गाड़ी कुछ दूर आगे बढ़ी कि एकाएक ट्रक में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सिमरी थाने का गश्त दल अग्निशमन वाहन के साथ पहुंच गया। फायर ब्रिगेड ने आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन आग की तेज लपटों के कारण ट्रक जलकर राख हो गया।

बताया गया है कि राजस्थान नंबर के ट्रक में सरसों तेल के टिन लदे थे। दो बजे रात में इंजन में तकनीकी खराबी के बाद लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की तेज लपटों के बीच केबिन से कूदकर ट्रक का चालक व सह चालक मौके से भाग निकले। एनएच पर बिखरे तेल से सरसों तेल की गंध आ रही थी। ट्रक चालक व सह चालक घटना के बाद लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिमरी थाना नहीं पहुंचे। इससे घटना के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि रात के दो बजे ट्रक के जलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि गाड़ी धू-धूकर जल रही है। अग्निशमन वाहन से पानी डालकर तेज लपटों को कम करने का प्रयास किया गया। मौके पर ट्रक का चालक व खलासी मौजूद नहीं थे। इस घटना के संबंध में पूरी तहकीकात की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।