Heavy Rain Causes Severe Damage to Wheat Crop in Alinagar खेत में काटकर रखा गया गेहूं पानी में डूबा, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsHeavy Rain Causes Severe Damage to Wheat Crop in Alinagar

खेत में काटकर रखा गया गेहूं पानी में डूबा

अलीनगर में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया है। कटाई शुरू होने के बावजूद, अधिकांश फसल खेतों में ही पड़ी रही। बुधवार और गुरुवार को हुई झमाझम बारिश ने किसानों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 11 April 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
खेत में काटकर रखा गया गेहूं पानी में डूबा

अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से गेहूं की फसल को व्यापक नुकसान हुआ है। जिसका गेहूं तैयार होकर पहुंच गया था उसे थोड़ा सुकून है, लेकिन अधिकतर किसानों की यह स्थिति है कि दो-चार दिनों से कटनी शुरू होने के बावजूद थ्रेसरिंग नहीं होने के कारण गेहूं की फसल काटकर खेतों में ही रखा गया थी। बुधवार की सुबह अचानक आंधी के साथ हुई झमाझम वर्षा ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इसी बीच लगातार दूसरे दिन गुरुवार की दोपहर भी हुई झमाझम वर्षा ने एक तो करेला, ऊपर से नीम चढ़ा वाली कहावत को चरितार्थ कर दिया। खेतों में काटने के बाद थ्रेसरिंग के इंतजार में पसरी गेहूं की फसल पानी में उपला रही है। खेतों की मेड़ पर पहुंचते ही किसानों का कलेजा फट रहा है। क्षेत्र के विभन्नि गांवों से कई किसानों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि भाई हम तो किसान हैं ना, कौन सुनता है मेरी। किसान इंद्रदेव की नाराजगी का ऐसा शिकार हुआ कि रोने के अलावा कुछ नहीं बचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।