Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsSuspicious Death of 64-Year-Old July Ram in Balat Village Family Refuses Last Rites Until Murder Case is Filed
बहेड़ी के बलाट गांव में शव का अंतिम संस्कार करने से किया इनकार
बहेड़ी के बलाट गांव में 64 वर्षीय जुलाई राम का शव संदिग्ध हालत में मिला। परिजनों ने कहा कि जब तक हत्या का मामला दर्ज नहीं होगा, तब तक दाह संस्कार नहीं करेंगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिवार ने कोई आवेदन...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 30 April 2025 04:44 AM

बहेड़ी। अटहर दक्षिणी पंचायत के बलाट गांव में रविवार की रात 64 वर्षीय जुलाई राम का शव संदिग्ध हालत में मिला था। घटना के 48 घंटे बाद भी शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया। परिजन सूजन देवी और पुत्र टहलू राम का कहना है कि जब तक हत्या का मामला दर्ज नहीं होगा तब तक दाह संस्कार नहीं करेंगे। थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अब तक कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन नहीं मिलने पर नया मामला दर्ज नहीं हो सकता। उधर, परिजनों का कहना है कि वे आवेदन लेकर थाना गए थे, लेकिन बड़ा बाबू मौजूद नहीं थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।