Water Scarcity in DMCH Surgical Building Causes Distress Among Patients and Relatives डीएमसीएच न्यू सर्जिकल भवन में स्वच्छ पेयजल की किल्लत, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsWater Scarcity in DMCH Surgical Building Causes Distress Among Patients and Relatives

डीएमसीएच न्यू सर्जिकल भवन में स्वच्छ पेयजल की किल्लत

दरभंगा के डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में पेयजल की गंभीर किल्लत है, जिससे मरीज और परिजन परेशान हैं। नलों में गंदगी के कारण लोग पानी लेने में हिचकिचाते हैं। सबमर्सिबल बोरिंग से पानी आने पर भीड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 18 May 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
डीएमसीएच न्यू सर्जिकल भवन में स्वच्छ पेयजल की किल्लत

दरभंगा। डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में पेयजल की घोर किल्लत से मरीज और उनके परिजन परेशान हैं। वैसे तो भवन में कई जगह नल लगे हैं जहां पेयजल का बोर्ड लगा है, पर बेसिन और स्टैंड पोस्ट में पूरे दिन गंदगी पसरी रहती है। इससे परिजन वहां से पानी लेने में हिचकिचाते हैं। मरीजों के परिजन पहले तो वाटर कूलर की तलाश करते हैं। नहीं मिलने पर चापाकल की तलाश करते हैं। चपाकलों को सूखा देख वे सर्जिकल बिल्डिंग परिसर में सबमर्सिबल बोरिंग से पानी आने का इंतजार करने को मजबूर हो जाते हैं। भवन में पेयजल की किल्लत की वजह से सबमर्सिबल बोरिंग से पानी की आपूर्ति शुरू होने पर वहां बाल्टी और बोतल लेकर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है।

अलसुबह और शाम को वहां पानी के लिए मरीजों और परिजनों के बीच होड़ मची रहती है। मातृ-शिशु अस्पताल से भी काफी संख्या में परिजन पानी भरने वहां पहुंच जाते हैं। सबमर्सिबल बोरिंग से पानी भरकर वार्ड की ओर बढ़ रहे मरीज के परिजन शंभू कुमार ने बताया कि भवन में जगह-जगह नलों के ऊपर दीवार पर ‘पेयजल और ‘ड्रिंकिंग वाटर तो लिखा है, लेकिन वहां पसरी गंदगी की वजह से लोग पानी लेने में कतराते हैं। ये भी जानकारी मिली है कि वहां फिल्टर का पानी उपलब्ध नहीं है। इस वजह से सबमर्सिबल बोरिंग पर शुद्ध पानी के लिए लोगों की लाइन लग जाती है। वहीं दूसरी ओर राजेंद्र राय ने बताया कि मरीजों की बड़ी संख्या को देखते हुए न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में पीने के पानी के लिए दुरुस्त व्यवस्था नहीं है। भवन के अंदर पानी के लिए नल तो लगे हैं, पर उसमें से स्वच्छ पानी आ रहा है या नहीं, इसपर संदेह बना रहता है। उन्होंने कहा कि जगह-जगह वाटर कूलर की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि लोगों को स्वच्छ जल मिल सके। पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने और स्टैंड पोस्ट में गंदगी फैली रहने की वजह से बाहर से पीने का पानी लाने को लोग मजबूर हैं। इस संबंध में डीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने कहा कि पानी के लिए मरीजों और परिजनों को अगर परेशानी है तो इस समस्या को दूर करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।