Delhi to Patna Vande Bharat from today many special trains for Bihar on Chaiti Chhath see list दिल्ली से पटना के लिए आज से चलेगी वंदे भारत, चैती छठ पर बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें; लिस्ट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Delhi to Patna Vande Bharat from today many special trains for Bihar on Chaiti Chhath see list

दिल्ली से पटना के लिए आज से चलेगी वंदे भारत, चैती छठ पर बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें; लिस्ट

वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शनिवार से सोमवार तक सुबह 8.30 बजे खुलेगी और रात को 8.10 बजे पटना पहुंचाएगी। पटना से दिल्ली तक इसका संचालन रविवार से मंगलवार तक होगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाSat, 29 March 2025 06:27 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली से पटना के लिए आज से चलेगी वंदे भारत, चैती छठ पर बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें; लिस्ट

Vande Bharat Train: चैती छठ पूजा 2025, चैत्र नवरात्र और ईद जैसे त्योहारों के चलते यात्रियों की भीड़ को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली से बिहार-यूपी के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान रेलवे ने किया है। इसके तहत एक वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का संचालन भी किया जाना है। नई दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत स्पेशल ट्रेन शनिवार से चलेगी। इसके अलावा यात्रियों को दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से सहरसा, भागलपुर और कटिहार समेत अन्य शहरों के लिए भी स्पेशल ट्रेनें मिलेंगी।

पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने शुक्रवार को बताया कि ट्रेन संख्या 02436 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल 29 से 31 मार्च तक रोजाना नई दिल्ली से सुबह 8.30 बजे खुलकर रात 8 बजकर 10 मिनट पर पटना पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (02435) 30 मार्च से 1 अप्रैल तक रोजाना पटना से सुबह 8.30 बजे खुलकर रात 8.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

बता दें कि रेलवे द्वारा पूर्व में भी दिवाली, छठ पूजा और होली जैसे त्योहारों पर दिल्ली-पटना-दिल्ली रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चला चुका है। हालांकि, रूट थोड़ा लंबा होने के चलते इस गाड़ी को परमानेंट नहीं किया गया है। दिल्ली से पटना के बीच रेलवे की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की योजना है, जो इसी साल पूरी हो सकती है।

चैती छठ पर बिहार के लिए ये स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी-

- 04088 नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल 29 मार्च से 1 अप्रैल तक रोजाना

- 04087 पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 29 मार्च से 2 अप्रैल तक प्रतिदिन

- 04089 सहरसा-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 29 मार्च एवं 1 अप्रैल को

- 04090 नई दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 31 मार्च को नई दिल्ली से खुलेगी

- 04430 आनंद विहार-भागलपुर अनारक्षित स्पेशल 29 एवं 30 मार्च को

- 04429 भागलपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल 29 से 31 मार्च तक

- 04432 दिल्ली-सहरसा अनारक्षित स्पेशल 29 एवं 30 मार्च को

- 04431 सहरसा-दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 30 एवं 31 मार्च को

- 04438 दिल्ली-कटिहार अनारक्षित स्पेशल 29 एवं 30 मार्च को

- 04437 कटिहार-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 29 से 31 मार्च तक चलेगी।