Fake MVI arrested in Muzaffarpur Bihar checking vehicles on NH Police got suspicious बिहार में फर्जी एमवीआई धराया, एनएच पर गाड़ियों की चेकिंग कर रहा था; पुलिस को ऐसा हुआ शक, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Fake MVI arrested in Muzaffarpur Bihar checking vehicles on NH Police got suspicious

बिहार में फर्जी एमवीआई धराया, एनएच पर गाड़ियों की चेकिंग कर रहा था; पुलिस को ऐसा हुआ शक

  • एनएच 27 से गुजरने वाले मालवाहक वाहनों के चालकों से वसूली की कांटी पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी। जब गश्ती पुलिस पहुंची तो जांच करने वाले ने खुद को एमवीआई और दूसरे को अपना चालक बताया। उनके साथ कोई फोर्स नहीं देख गश्ती दल को गड़बड़ी की आशंका हुई।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 10:08 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में फर्जी एमवीआई धराया, एनएच पर गाड़ियों की चेकिंग कर रहा था; पुलिस को ऐसा हुआ शक

बिहार के मुजफ्फरपुर में एनएच 27 पर सदातपुर मोड़ के पास से कांटी थाने की पुलिस ने फर्जी एमवीआइ और उसके चालक को गिरफ्तार किया। दोनों अवैध रूप से मालवाहक वाहनों की जांच कर रहे थे। पुलिस ने उनकी कार भी जब्त की है। कार सारण परिवहन विभाग से निबंधित है। कांटी थानेदार रामनाथ प्रसाद ने गिरफ्तार सारण के रिविलगंज निवासी मो. नईम और चालक सारण के टाउन थाना क्षेत्र के राधाशंकर के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। रविवार को प्रारंभिक पूछताछ के बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दरअसल, एनएच 27 से गुजरने वाले मालवाहक वाहनों के चालकों से वसूली की कांटी पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी। बताया गया था कि हाइवे पर बिना पुलिस फोर्स के एमवीआई द्वारा गाड़ियों की जांच की जा रही है। शनिवार की देर रात भी कांटी थानेदार को इसकी सूचना मिली थी, जिसपर पुलिस टीम छानबीन करने पहुंची थी।

ये भी पढ़ें:बेटे ने मजदूरी मांगा तो मालिक ने मार डाला, बिहार में कहां पिता ने लगाया आरोप

बिना फोर्स वाहन जांच करते देख शक गहराया

सदातपुर मोड़ के पास रात करीब दो बजे दो लोगों के एक पिकअप को रोककर जांच करने की सूचना मिली। इसपर थानेदार ने गश्ती दल को भेजा। जब गश्ती पुलिस पहुंची तो जांच करने वाले ने खुद को एमवीआई और दूसरे को अपना चालक बताया। उनके साथ कोई फोर्स नहीं देख गश्ती दल को गड़बड़ी की आशंका हुई। इसके बाद उनलोगों ने थानेदार को सूचना दी। फिर मौके पर पहुंचे थानेदार और अन्य ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

ये भी पढ़ें:स्मार्ट मीटर कंपनी के इंजीनियर के सीने में आर-पार किया चाकू, बिहार में हत्या

मांगने पर नहीं दिखा सके विभाग का आईकार्ड

कांटी पुलिस ने फर्जी एमवीआई से आईकार्ड मांगा तो वह दिखाने से इनकार करने लगा। सख्ती बरतने पर आईकार्ड नहीं होने की बात कही। कड़ाई से पूछताछ में बताया कि वह नकली एमवीआई है। हाइवे पर गाड़ियों को रोककर अवैध वसूली करता है। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कांटी पुलिस ने सारण के रिविलगंज थाना से दोनों का सत्यापन कराया। इनके पास से एक साधारण टॉर्च मिला, जिसे दिखाकर वाहनों को रोकते थे।

सारण का परिवहन विभाग का पदाधिकारी बताया

कांटी थानेदार ने बताया कि सदातपुर मोड़ पर एमवीआई बताकर एक पिकअप से पचास हजार रुपए मांगे जाने की सूचना मिली। सत्यापन के दौरान उसने खुद को सारण का एमवीआई बताया। पहचान पत्र मांगने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया। फिर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर दोनों के पास मिले पहचान पत्र का सत्यापन कराया गया। इसके बाद एमवीआई बने सारण निवासी मो. नईम व कार चालक राधाशंकर को गिरफ्तार कर लिया। जब्त कार की जांच की जा रही है।

इससे पहले से भी कई बार परिवहन विभाग के अधिकारी के नाम पर अवैध वसूली की जानकारी पुलिस को मिली थी। ओवरलोडिंग, गलत चालान व कागजातों के नाम पर दोनों घूम-घूमकर अवैध वसूली करते थे। मौके पर पिकअप चालक ने पुलिस को बताया कि उसके सभी कागजाग दुरुस्त है, फिर भी 50 हजार रुपये मांगा जा रहा है।