smart meter company engineer murdered in muzaffarpur स्मार्ट मीटर कंपनी के इंजीनियर के सीने में आर-पार किया चाकू, बिहार में हत्या से हड़कंप, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़smart meter company engineer murdered in muzaffarpur

स्मार्ट मीटर कंपनी के इंजीनियर के सीने में आर-पार किया चाकू, बिहार में हत्या से हड़कंप

  • मामले को लेकर शुभम कुमार सोनी के भाई सत्यम कुमार ने तुर्की थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि शुभम अररिया जिले के फारबिसगंज में स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी में इंजीनियर था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरMon, 31 March 2025 07:27 AM
share Share
Follow Us on
स्मार्ट मीटर कंपनी के इंजीनियर के सीने में आर-पार किया चाकू, बिहार में हत्या से हड़कंप

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में तुर्की फ्लाईओवर के पास रविवार तड़के स्मार्ट मीटर कंपनी के इंजीनियर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। शव को एनएच किनारे फेंक दिया गया। सीने में चाकू आर-पार था। उनका लैपटॉप, मोबाइल और पर्स गायब है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, वैशाली नगर थाना क्षेत्र के जढ़ुआ निवासी शुभम कुमार सोनी (28) के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

मामले को लेकर शुभम कुमार सोनी के भाई सत्यम कुमार ने तुर्की थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि शुभम अररिया जिले के फारबिसगंज में स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी में इंजीनियर था। मनियारी के केरमा में उसका ससुराल था। वह रविवार सुबह बस से करीब 3.45 बजे तुर्की फ्लाईओवर से आगे उतरा था। वहां से बगल के लाइन होटल में चाय पी, फिर अकेले फ्लाईओवर की ओर जा रहे थे।

ये भी पढ़ें:मैट्रिक परीक्षा में सेकंड डिवीजन आया, बिहार में छात्रा ने उठा लिया भयानक कदम

संपर्क नहीं होने पर खोजबीन

भाई सत्यम कुमार ने पुलिस को बताया कि सुबह से शुभम का मोबाइल बंद था। ससुराल फोन करने पर पता चला कि वह नहीं पहुंचे हैं। उसके बाद बस चालक से संपर्क किया। चालक ने बताया कि वह 3.45 बजे सुबह में उसे तुर्की फ्लाईओवर के पास उतारा था। स्थानीय एक लाइन होटल में भी पूछताछ की गई। वहां बताया गया कि एक युवक आया था।

रात 10 बजे हुई थी बातचीत

शुभम कुमार के पिता बच्चु ठाकुर पटना स्थित एक फार्मा कंपनी में नौकरी करते हैं। शनिवार की रात करीब 10 बजे बस पर बैठने के बाद परिजनों से बातचीत की थी। साथ ही उनलोगों को बस का नाम और नंबर दिया था। यह भी बताया था कि वह पहले केरमा जाएगा, फिर अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर जढुआ आएगा।

ये भी पढ़ें:कार की बोनट पर फंसे छात्र को सड़क पर घसीटता रहा, पटना में भयानक कांड

इधर, एसडीपीओ पश्चिमी-टू एसी ज्ञानी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की बात सामने आ रही है। परिजन ने केस दर्ज कराया है। वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है। थानेदार कुमार प्रमोद सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है। एफएसएल की टीम घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें:पटना में कहां, कितने बजे पढ़ी जाएगी ईद की नमाज; देखें टाइमिंग