car driver drag student in patna after he stuck in bonnet boaring road कार की बोनट पर फंसे छात्र को सड़क पर घसीटता रहा, कुचल कर कई हड्डियां तोड़ दी; पटना में भयानक कांड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़car driver drag student in patna after he stuck in bonnet boaring road

कार की बोनट पर फंसे छात्र को सड़क पर घसीटता रहा, कुचल कर कई हड्डियां तोड़ दी; पटना में भयानक कांड

  • इस घटना में विवेक के पैर और जांघ की हड़्डी कई जगहों से टूट गईं और पीठ-सिर में भी गंभीर चोट है। बाद में साथियों ने विवेक को बेहोशी की हालत में पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दोस्त मनीष सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाली कार में दो लोग सवार थे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाMon, 31 March 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
कार की बोनट पर फंसे छात्र को सड़क पर घसीटता रहा, कुचल कर कई हड्डियां तोड़ दी; पटना में भयानक कांड

राजधानी पटना की सड़कों पर मामूली बात पर वाहन चालकों के बीच मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं, लेकिन एसके पुरी थाने के बोरिंग रोड इलाके में लापरवाही से गाड़ी चलाने का विरोध करने पर कार चालक ने ना केवल स्नातक के छात्र विवेक कुमार सिंह को बोनट पर 50 मीटर तक घसीटा, बल्कि उसे कुचलते हुए भाग गया। इस घटना में शास्त्रत्त्ी नगर निवासी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के पांच दिन बाद भी इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

दोस्तों के साथ खाना खाने गया था छात्र

शास्त्रीनगर की एजी कॉलोनी निवासी विवेक कुमार सिंह मीठापुर स्थित कॉलेज से स्नातक कर रहा है। 26 मार्च की रात वह चार दोस्तों के साथ बोरिंग रोड इलाके से खाना खाकर कार से घर लौट रहा था। कार दोस्त मनीष सिंह चला रहा था। रात करीब 11 बजे वे सभी एनएन पथ पर जा रहे थे।

ये भी पढ़ें:पटना में कहां, कितने बजे पढ़ी जाएगी ईद की नमाज; देखें टाइमिंग

आरोप है कि तभी सामने से काफी तेज गति और लापरवाही से आ रहे चालक ने अपनी काले रंग की कार विवेक की कार में सटा दी। घटना के बाद विवेक और उसके तीन साथी कार से बाहर आए तथा नुकसान जांचने के बाद टक्कर मारने वाली कार चालक को ठीक से वाहन चलाने की नसीहत देकर उन्हें बाहर निकलने को कहा। तभी कार चालक ने लाइट बंदकर कार को पीछे किया।

पीड़ित छात्र और उसके साथियों ने समझा कि आरोपित चालक उनसे बात करेगा। आरोप है कि इसी बीच चालक कार ने विवेक सिंह को जोरादर टक्कर मार दी। इस दौरान विवेक कार के बोनट पर फंस गया। करीब 50 मीटर तक घसीटने के बाद ब्रेकर आने पर वह सड़क पर जा गिरा। इसके बाद कार चालक विवेक को कुचलते हुए बोरिंग रोड की ओर भाग गया।

ये भी पढ़ें:मैट्रिक परीक्षा में सेकंड डिवीजन आया, बिहार में छात्रा ने उठा लिया भयानक कदम

छात्र के अन्य चार साथी बाल-बाल बचे

मनीष और उसके साथी कार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। इस घटना में विवेक के पैर और जांघ की हड़्डी कई जगहों से टूट गईं और पीठ-सिर में भी गंभीर चोट है। बाद में साथियों ने विवेक को बेहोशी की हालत में पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दोस्त मनीष सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाली कार में दो लोग सवार थे। 25 वर्षीय युवक कार चला रहा था।

हड़बड़ी में वे टक्कर मारने वाली कार का नंबर नोट नहीं कर सके। पाटलिपुत्र थाना प्रभारी थानेदार निरंजन कुमार ने बताया कि रविवार को छात्र का फर्द बयान दर्ज किया गया है। फर्द बयान सुपुर्द करने के बाद एसके पुरी पुलिस इस मामले में केस दर्ज करेगी।

ये भी पढ़ें:कोई पिता के पास भागा तो कोई प्राइवेट जॉब करने लगा, तनिष्क के 10 लुटेरे अरेस्ट