Father killed trying to resolve two sons fight uncle who came to rescue also stabbed दो बेटों का झगड़ा सुलझा रहे पिता की हत्या, बचाने आए मामा को भी चाकू मार दिया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Father killed trying to resolve two sons fight uncle who came to rescue also stabbed

दो बेटों का झगड़ा सुलझा रहे पिता की हत्या, बचाने आए मामा को भी चाकू मार दिया

खगड़िया जिले में बुधवार को झगड़ रहे दो बेटों का झगड़ा सुलझाने के चक्कर में पिता की जान चली गई। इनमें से एक बेटे ने अपने पिता के पेट में चाकू घोंप दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, गोगरी (खगड़िया)Thu, 3 April 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on
दो बेटों का झगड़ा सुलझा रहे पिता की हत्या, बचाने आए मामा को भी चाकू मार दिया

बिहार के खगड़िया जिले में दो बेटों का झगड़ा सुलझाने में एक पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज मामला गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी गांव का है। पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में एक पुत्र को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय पारो यादव के रूप में हुई है। उसके दो बेटे श्रवण और सार्जन यादव किसी बात पर बुधवार को झगड़ रहे थे। जब पिता पारो यादव उनके विवाद को सुलझाने गए तो सार्जन ने उनके पेट में चाकू घुसेड़ दिया।

आरोपी सार्जन यादव ने बीच बचाव करने आए श्रवण और मामा विमल यादव को भी चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस खूनी खेल से घर में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन तीनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। नाजुक हालत में पिता पारो यादव को भागलपुर रेफर कर दिया गया। भागलपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार देर रात पारो यादव ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:रील्स बना Instagram पर पोस्ट करने से खफा था पति, पत्नी की हत्या करने का लगा आरोप

गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अभिरक्षा में रखा है। उससे पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों की ओर से फिलहाल लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।