husband killed wife for making reels and uploading on instagram in bihar bikramganj sasaram रील्स बना Instagram पर पोस्ट करने से खफा था पति, पत्नी की हत्या कर डेड बॉडी गायब करने का आरोप, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़husband killed wife for making reels and uploading on instagram in bihar bikramganj sasaram

रील्स बना Instagram पर पोस्ट करने से खफा था पति, पत्नी की हत्या कर डेड बॉडी गायब करने का आरोप

  • सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने को लेकर पति ने पत्नी की मंगलवार रात हत्या कर दी। बताया जाता है कि पत्नी द्वारा प्रतिदिन तरह-तरह के वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जा रहे थे। जो पति को नागवार गुजर रहा था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, बिक्रमगंज, रोहतासThu, 3 April 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on
रील्स बना Instagram पर पोस्ट करने से खफा था पति, पत्नी की हत्या कर डेड बॉडी गायब करने का आरोप

बिहार में एक पति पर आरोप लगा है कि वो अपनी पत्नी की रील्स बना Instagram पर पोस्ट करने की आदत से खफा था। आरोप है कि इस बात नाराज पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर डेड बॉडी को गायब कर दिया। नवविवाहिता की मौत के बाद जमकर बवाल भी हुआ है। रोहतास जिले के बिक्रमगंज में नटवार रोड में विवाहिता की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया। यह घटना मंगलवार की रात्रि घटित होने की बात बताई जा रही है। मृतिका ममता देवी बिक्रमगंज निवासी टीपू साह की पत्नी बताई जाती है।

घटना के बाद बुधवार की सुबह जब मृतिका के मायके वालों की सूचना हुई तो वे पूरे परिवार के साथ शव को देखने के लिए बिक्रमगंज आ पहुंचे। पुलिस प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए बिक्रमगंज थाना के मुख्य गेट के पास आरा-सासाराम मुख्य सड़क को जाम कर दिया। वे सड़क जाम के दौरान लोग पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारे लगा रहे थे। उनका कहना था कि पुलिस मृतिका के हत्यारे से मिली हुई है। जिसके कारण शव को गायब कर दिया गया था। सड़क जाम करीब दो घंटे रहा। थानाध्यक्ष ललन सिंह ने समझाया व पति को शीघ्र ही गिरफ्तार करने की बात कही।

ये भी पढ़ें:पत्थर बरसाए फिर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को ले गए, बिहार में पुलिस पर फिर हमला
ये भी पढ़ें:पिता ने 3 महीने के बेटे को पटक कर मारा, मच्छर भगाने के लिए धुआं करने पर विवा

दो घण्टे रहा सड़क जाम

हत्या की घटना के बाद सड़क जाम करीब दो घंटे तक रहा। इस दौरान मुख्य सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। कई यात्री वाहन जाम में फंसी रही। कई लंबी दूरी के वाहनों को रूट बदलकर परिचालन करना पड़ा।

प्रशासन पर लगा पक्षपात का आरोप

मृतिका ममता देवी रोहतास जिले के राजपुर निवासी श्रीभगवान साह की करीब 28 वर्षीय पुत्री थी। उसकी शादी बिक्रमगंज निवासी स्व. कागा साह के पुत्र टीपू साह से 2014 में हुई थी। मृतिका को एक पुत्र अंगद कुमार व एक पुत्री दर्पण कुमारी थी। सड़क जाम के दौरान मृतिका के पिता श्रीभगवान साह, मां वसंती देवी, चाची इंदु देवी, पूनम देवी, बुआ तेतरा देवी, चाचा सत्येंद्र साह आदि ने बताया कि बीते मंगलवार की रात टीपू साह(मृतिका के पति) ने फोन कर कहा कि ममता (मृतिका) नहीं है।

ये भी पढ़ें:पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति का DGP को खत, रजिस्ट्रार पर कार्रवाई की मांग

पति पर संगीन इल्जाम

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने को लेकर पति ने पत्नी की मंगलवार रात हत्या कर दी। बताया जाता है कि पत्नी द्वारा प्रतिदिन तरह-तरह के वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जा रहे थे। जो पति को नागवार गुजर रहा था। पति द्वारा मना करने पर भी पत्नी द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाले जा रहे थे।

इसका खुलासा मृतका के पिता श्रीभगवान साह ने किया। उनके दामाद नें फोन पर बताया था कि बेटी इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल रही है। इतनी सी बात को लेकर उसने मेरी बेटी की जान ले ली। दामाद ने मोबाइल छीनकर फेंक दिया था। लाश लेकर बक्सर निकल गया था।

ये भी पढ़ें:ऑटो वालों ने एक हफ्ते के लिए टाली हड़ताल, छात्रों को स्कूल ले जाने के लिए तैयार
ये भी पढ़ें:बिहार के इन 4 जिलों में बारिश, तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी; मौसम का हाल