fruit and daura are chhath puja fruit sugarcane and daura a सूप 60 रुपया तो दउरा की कीमत 500 रुपये , बाजार में फल भी महंगा; छठ पर्व पर 600 करोड़ के कारोबार का अनुमान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़fruit and daura are chhath puja fruit sugarcane and daura a

सूप 60 रुपया तो दउरा की कीमत 500 रुपये , बाजार में फल भी महंगा; छठ पर्व पर 600 करोड़ के कारोबार का अनुमान

संतरे की कीमत जो पहले 30 से 35 रुपये किलो थी, मंगलवार को बढ़कर 45 से 55 रुपये किलो के रेंज में पहुंच गई है। पटना फ्रूट वेजिटेबल एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद बताते हैं कि छठ पूजा को लेकर फलों की मांग में काफी तेजी है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमWed, 6 Nov 2024 07:32 AM
share Share
Follow Us on
सूप 60 रुपया तो दउरा की कीमत 500 रुपये , बाजार में फल भी महंगा; छठ पर्व पर 600 करोड़ के कारोबार का अनुमान

लोक आस्था के महापर्व छठ में दूध-दही से लेकर फलों तक की मांग में बेतहाशा इजाफा हुआ है। छठ में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने में मौसमी फलों की मांग को देखते हुए इसकी कीमत में औसतन 15 प्रतिशत तक का इजाफा बीते 24 घंटे में देखा गया। बाजार समिति मुसल्लहपुर से जुड़े कारोबारी बताते हैं कि फलों में सेब, संतरा, केला और ईख की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को सेब की कीमत 70 से 110 रुपये किलो के बीच थी जो मंगलवार को बढ़कर 80 से 140 रुपये किलो के बीच पहुंच गई। इसी तरह 30 से 40 रुपये बिक रहा ईख की कीमत बढ़कर 35 से 45 रुपये के बीच पहुंच गया है।

संतरे की कीमत जो पहले 30 से 35 रुपये किलो थी, मंगलवार को बढ़कर 45 से 55 रुपये किलो के रेंज में पहुंच गई है। पटना फ्रूट वेजिटेबल एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद बताते हैं कि छठ पूजा को लेकर फलों की मांग में काफी तेजी है। फल दुकानदारों ने मांग को देखते हुए काफी स्टॉक मंगाए है। यही कारण है कि सूखा नारियल (20 से 40 रुपये प्रति पीस), अनार(110-200 रुपये किलो) अंगूर(150 रुपये किलो), अनानास(35-40 रुपये किलो), गागर व नीबू(15 से 20 रुपये किलो) की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है।

बढ़ी दूध-दही की बढ़ी मांग

छठ को लेकर दूध और दही की मांग में तेज इजाफा हुआ है। सुधा डेयरी के एमडी रूपेश राज बताते हैं कि छठ के पहले पटना में सुधा डेयरी की खपत 3 लाख लीटर प्रतिदिन होती थी, जो नहाय-खाय से पारण तक 5 लाख लीटर प्रतिदिन खपत अनुमानित है। इसी तरह भाई-दूज से लेकर छठ तक घी की खपत 30 मीट्रिक टन और दही की खपत 68 मीट्रिक टन तक अनुमानित है। बिहार राज्य व्यवसायिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता बताते हैं कि पटना में सुधा के अलावा दूध-दही और घी की आपूर्ति स्थानीय स्तर पर कई माध्यमों से होता है। पूजा को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु क्रीम खरीदकर अपने घरों में ही घी निकालते है। वहीं बड़ी संख्या में लोग पूजा को लेकर दही भी अपने घरों में ही जमाते है। अनुमान के अनुसार छठ के दौरान सामान्य दिनों की तुलना में 60 से 70 प्रतिशत तक इजाफा हो सकता है।

चार सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार

छठ में कपड़ा से लेकर फलों की खरीदारी में तेजी है। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार राजू के अनुसार इस वर्ष छठ बाजार चार सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस साल सूप-दउरा से लेकर नए कपड़ों का बाजार में खरीदारी तेज है। फल कारोबार सौ करोड़ रुपये, कपड़ा बाजार लगभग दो सौ करोड़ रुपये के होने का अनुमान उन्होंने लगाया। इसके अलावा पूजा सामग्री व खाद्य सामग्री की भी अच्छी खरीदारी हो रही है।

सूप-दउरा से लेकर पूजन सामग्री के बाजार तेज

बाजार में बांस के बने सूप 40 से 60 रुपये, दउरा सवा सौ रुपये से 500 रुपये, सुपली 25 से 30 रुपये के बीच बिक रही है। बांस के बने सूप-दउरा के अलावा व्रती पीतल से बने सूप की भी खरीदारी कर रहे है। इसका रेंज साढ़े सात सौ रुपये से शुरू हो रहा है। इसके अलावा बाजार में मौली से लेकर सिंदूर तक लोग खूब खरीद रहे है।