गया जंक्शन से पटना के लिए रात 10 बजे मेमू चलाने की पुनः उठी मांग
गया जंक्शन से पटना के लिए रात 10 बजे चलने वाली मेमू ट्रेन के पुनः परिचालन की मांग उठी है। दानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक में सांसद जीतनराम मांझी ने यह मांग रखी। कोरोना काल के बाद ट्रेन बंद होने से...

गया जंक्शन से पटना के लिए रात 10 बजे मेमू चलाने की पुनः मांग उठी है। सोमवार को दानापुर मंडल संसदीय समिति की आयोजित बैठक में केंद्रीय मंत्री सह गया सांसद जीतनराम मांझी ने आठ सूत्री मांगों का प्रस्ताव दिया है। सांसद प्रतिनिधि के रूप में हम पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष टूटू खान ने बैठक में उपस्थित होकर मांग से सम्बंधित प्रस्ताव से दानापुर डीआरएम जयंत कुमार चौधरी को अवगत कराया। साथ ही गया संसदीय क्षेत्र की निम्नलिखित प्रमुख एजेंडा को विचार विमर्श के लिए प्रेषित किया गया। इसमें पटना-गया रेलवे लाईन के मखदुमपुर और बेलागंज स्टेशन के बीच ग्राम-मननपुर (पोल संख्या- 67-05) के निकट रेलवे गुमटी या अंडर पास का निर्माण कराने के साथ गया जंक्शन से पटना के लिए रात 10 बजे चलने वाली मेमू ट्रेन को पूनः परिचालन शुरू किया कराने की मांग की गई।
बताया गया कि इस ट्रेन को कोरोना काल से बंद होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। इसके अलावे गया-पटना के बीच फास्ट पैसेंजेर का परिचालन आरंभ कराने पर जोर दिया गया। ताकि जरूरतमंद यात्रियों को सफर में सहूलियत मिल सके।राजगीर-कोडरमा स्पेशल ट्रेन का बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित कराने,धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस को बंधुआ स्टेशन पर ठहराव देने, गया-चाकंद रेलवे स्टेशन के बीच बारा रेल क्रासिंग पर जल्द से जल्द आरओबी का निर्माण कार्य प्रारंभ करने,पटना से गया सुबह आने बाली पैसेंजेर ट्रेन को बेला स्टेशन पर काफी समय तक रोक दिया जाता है, जिससे यात्री परेशान हो जाते हैं। इसमें सुधार लाने,चाकंद और बेला स्टेशन सहित मानपुर- नवादा सेक्सन के वजीरगंज व अन्य स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने, गया-पटना और गया-क्यूल के बीच चलने बाली पैसेंजर ट्रेनों में साफ-सफाई, पानी, शौचालय तथा बेसिन की सफाई दुरुस्त बनाये रखने की मांग की गई है। बैठक में डीआरएम जयन्त कुमार चौधरी सहित दानापुर रेल मंडल रेल क्षेत्र में आने वाले संसदीय क्षेत्र के सांसद व सांसद प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।